Sunday, 26 April 2020

DATE 26 APRIL CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1. प्रतिवर्ष  25 अप्रैल को विश्व स्तर पर विश्व मलेरिया दिवस मनाया हैं ,ये मलेरिया के खिलाफ जागरूकता लाने  के लिए  हैं। 

2. ईरान ने अपने  सैन्य उपग्रह ''नूर ''को सफलतापूर्वक ऑर्बिट  स्थापित कर दिया हैं ,ये पृथ्वी से 425 किलोमीटर ऊपर परिक्रमा  हैं। 

3. प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस मनाया जाता हैं  ,ये संयुक्त राष्ट्र में  सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की भूमिका के  
बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया गया। 

4. अमेरिका सबसे बड़ी सेटेलाइट कंपनी नासा ने कोविड -19  से निपटने के लिए हाई -प्रेशर वेंटिलेटर ''VITAL ''को विकसित हैं। 

5.  सिंगापूर के  कैलेडियम इंवेस्टमेंट्स ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 4.49% हैं , अब इनके  बंधन बैंक में 7.2 करोड़ शेयर हो गए हैं। 

6. केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में संजय कोठारी को नियुक्त किया गया हैं। 


7. उत्तरप्रदेश आभासी अदालतों में सॉफ्टवेयर के जरिये मुकदमो की सुनवाई शुरू करने वाला  देश का पहला  राज्य बना। 


8. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का निधन हो गया। 



THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Tenets(noun)सिद्वांतो 
ex. Some of the central tenets of these belief systems are as follows.

2.Deploy(verb)असरदार तरीकों से  इस्तेमाल करना 
ex. My job doesn't really allow me fully to deploy my skills.

3.Avarice(noun)धन का लालच 
ex. Avarice makes rich people want to become even richer.

3.Insularity(noun)अलगाव होना 
ex. It was a typical case of british chauvinism and insularity.

4.Dire (adj)बहुत बुरा 
ex. The firm is now in dire financial straits.

5.Superfluous जरुरत से  ज्यादा 
ex.Repack all the superfluous cups in the box.

6.Dent(noun) कटौती करना 
ex.There was a large dent in the passenger door.

7.Lurk(verb)छिपे रहकर 
ex. Pride may lurk under a threadbare cloak.

8.Solidarity(noun)एकजुटता 
ex. Drivers honked their horns in solidarity with the peace marchers.


No comments:

Post a Comment