Tuesday, 5 May 2020

DATE 05 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1. प्रतिवर्ष 3 मई को पुरे विश्व में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता हैं ,इस वर्ष का विषय ''JOURNALISM WITHOUT FEAR OR FAVOUR'' रखा गया। 

2. भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार ,लेखक  और कॉलम लिखने वाले रोनाल्ड विवियन स्मिथ का निधन हो गया। 

3.ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्रार ने कश्मीरी केसर को भौगोलिक टैग दिया। 

4. नासा के पहले मंगल हेलीकाप्टर का नाम भारतीय मूल की छात्रा वानीजा रुपानी ने सुझाया , नाम ''INGENUITY'' दिया। 

5. विश्व स्नूकर चैंपियन पीटर एबडन  ने अपने खेल से सन्यास की घोषणा कर दी ,वे अपने गर्दन और पीठ दर्द के कारण ऐसा किया। 

6. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ द्वारा एक राष्ट्रीय ई -कॉमर्स मार्केट प्लेस ''भारत मार्केट ''को लॉन्च किया जायेगा ,सभी खुदरा व्यापारियों को ऑनलाइन लाने हेतु किया जा रहा हैं। 

7. देश में सर्वप्रथम महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी के चिकित्सा सुविधा मुफ्त में उपलब्ध  कराने का ऐलान किया हैं। 

8. भारतीय लोकपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी का नोवेल कोरोनोवायरस कारण से निधन हो गया। 

9. प्रतिवर्ष 4 मई को विश्व स्तर पर ''अंतराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन की शुरुआत 2 दिसंबर 1998  को ऑस्ट्रेलिया की झाड़ी में आग लगने के दौरान पांच अग्निशामकों की मृत्यु हो गयी थी. 

10 . कन्नड़ के प्रसिद्ध के कवि केएस निसार अहमद का निधन हो गया ,वे नित्योत्सव कवि नाम से प्रसिद्ध थे। 

THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES 
1.Detrimental हानिकारक 
ex. Sugar is positively detrimental to bodybuilding.

2.Procrastination  विलम्ब  करना 
ex. He hates delay and procrastination in all its forms.

3.Impediment(noun)रूकावट  ,अवरोध 
ex.The new taxes were a major impediment to economic growth.

4.Despise(verb) तिरस्कार करना ,नफरत करना 
ex. The two groups despise each other.

5.Sanctity(noun)निर्मलता 
ex.I believe in the sancity of human life.

6.Regime(noun) व्यवस्था 
ex. The fall of the old regime provided fertile ground of opportunism.

7.Resort(verb)सहारा लेना 
ex. One has sometimes to resort to these little devices.

8.Combat(verb)सामना करना 
ex.Police are planning sterner measures to combat crime.

No comments:

Post a Comment