DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 18 जून को विश्व स्तर पर सस्टनेबल गेस्ट्रोनॉमी डे मनाया जाता हैं।
2 .चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 लो मेजबानी बहरीन करेगा।
बहरीन पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष -शेख मोहम्मद बिन दूएज अल
खलीफा। बहरीन राजा -हमद बिन ईसा अल खलीफा
राजधानी -मनामा ,मुद्रा -बहरीन दीनार
3 .गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत उसगांवकर का निधन हो गया हैं। वे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता थे।
4 .झारखण्ड के रांची में '' दिव्यांगजनों के कौशल विकास पुनर्वास और रोजगार के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया गया हैं।
5 .फ्रांसीसी एकीकृत कंटेंट ,मीडिया और संचार समूह विवेन्डी ने ''MY EARTH CONCERT FORKIDS '' के लिए ग्रेमी पुरुस्कार विजेता रिकी केज के साथ साझेदारी की हैं। रिकी केज एक भारतीय -अमेरिकी संगीतकार ,संगीत निर्माता और पर्यावरणविद हैं।
6 .मारुती ने करूर वैश्य बैंक के साथ मिलकर शुरू की फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम।
7 .भारत द्वितीय विश्व युद्ध के 75 वें विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए अपनी तीनों सेनाओं के सैन्य दल को रूस के मास्को में भेजेगा।
8 .AIIB ने भारत में कोविड -19 प्रतिक्रिया के लिए 750(5714 करोड़ रूपए ) मिलियन डॉलर के ऋण को दी मंजूरी। .
9 .केंद्र सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शुरू करेगी '' गरीब कल्याण रोजगार अभियान''.
10 .भारत सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल हो गया हैं।
11 .HDFC ERGO ने ''PAY AS YOU FLY ''इंश्योरेंस लॉन्च करने के लिए UK स्थित टेक TROPOGO LIMITED के साथ साझेदारी की हैं।
No comments:
Post a Comment