Friday, 17 April 2020

DATE 17 APRIL CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.'' CARE RATING ''का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय महाजन को बनाया गया। 

2. देश की नामी कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक और सीईओ विनीत अरोड़ा को बना दिया गया हैं। 

3. आज देश के प्रसिद्ध अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन हो गया। 

4. आंध्रा सरकार ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए YSR निर्माण और कोविड -19 पोर्टल लॉन्च किया हैं। 

5. विश्वशक्ति अमेरिका ने भारत को हार्पून एयर -लॉन्चड एंटी शिप मिसाइल और मार्क 54 लाइट वेट टॉरपीडो की बिक्री करने की मंजूरी दी हैं। 

6. भारत सरकार के  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने एक एकीकृत भू-स्थानिक प्लेटफार्म बनाया हैं ,जिसे '' सहयोग '' नाम दिया गया हैं। 

7. अल्जीरियाई लेखक अब्देलोहाब  अस्साउई को 13 वा इंटरनेशनल अरब फिक्शन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया हैं। 

8. SBI ने एटीएम लेनदेन पर लगने वाले सेवा शुल्क को नहीं लेगा ,ये 30 जून तक नियम लागू  रहेगा। 

9. GP ग्लोबल ,एक ऊर्जा से कृषि समूह ,ने नाइजीरिया स्थित ग्रैंड पेट्रोलियम की स्नेहक सम्पति का अधिग्रहण किया हैं। 

10 पोकरस्टार्स इंडिया ने MS धोनी को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया हैं ,पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे। 



THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Conjure(verb)ताजा करना 
ex. Dieting always seems to conjure up images of endless salads.

2.Stingy(adj)कंजूस
ex. They were too stingy to eat and too cheap to shit.

3.Ameliorate(verb)सुधारना 
ex. It is not clear what can be done to ameliorate the situation.

4.Obfuscation(noun)घबराहट
ex.Their obfuscation made things much worse. 

5.Shed(verb)छोड़ देना 
ex. A lorry shed its load on  the moterway.

6.Wage(verb)युद्ध करना
ex. The employers and strikers had deadlocked over the wage.

7.Ostracism(noun)निष्कासन 
ex.He failed ,and there was talk of ostracism.

8.Fabric(noun)संरचना 
ex. The fabric is woven on these machines.

No comments:

Post a Comment