Tuesday, 14 April 2020

DATE 13 AND 14 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.भारत में सैनिटाइजर टनल स्थापित करने वाला रेलवे का पहला स्टेशन अहमदाबाद को बनाया गया। 

2. प्रसार भारती ने पुराने धारावाहिक शुरू करने हेतू ''डीडी रेट्रो '' चैंनल लॉन्च किया हैं। 

3. जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड आंध्रप्रदेश में भोगापुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण और संचालन करेगा। 

4. ब्रिटेन के प्रसिद्ध कॉमेडियन टिम ब्रूक -टेलर का नोवेल कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया (THE GOODIES एंड I'M SORRY I HAVEN'T A CLUE''.

5. ब्रिटिश प्रसिद्ध मोटर रेसिंग ड्राइवर सर स्टर्लिंग मॉस का निधन हो गया। 

6. देश में खादी और ग्रामोद्योग ने कोविड -19  को फैलने से रोकने के लिए एक डबल लेयर खादी मास्क तैयार किया हैं। 

7. देश में मणिपुर सरकार ने जरुरतमंदो की मदद के लिए ''फ़ूड बैंक '' की पहल शुरू की जिससे गरीबो और जरूरतमंदो को मुफ्त में भोजन जैसी तत्काल सुविधा सभी को उप्लब्ध हो जाये। 

8. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में वेब पोर्टल ''YUKTI (YOUNG INDIA COMBATING COVID WITH KNOWLEDGE TECHNOLOGY AND INNOVATION) लॉन्च किया हैं। 

9. प्रति वर्ष 12  अप्रैल को विश्व स्तर पर मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतराष्ट्रीय दिवस यानि INTERNATIONAL DAY OF HUMAN SPACE FLIGHT '' मनाया जाता हैं।

10 . जलियाँवाला बाग नरसंहार जिसको अमृतसर का नरसंहार भी कहा जाता हैं ,उसकी 13 अप्रैल को 101 वीं वर्षगाँठ थी। 

  

DAILY THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES

1.Fracas(noun)कोलाहल 
ex. The prime minister has joined the fracas over the proposed changes to the health service.

2.Rescind(verb)रद्द कर देना 
ex. The court has power to rescind a bankrupty order under this section.

3.Sullen(adj)उदास
ex. I was served by a sullen-faced youth.

4.odious(adj)घृणित 
ex. I find his flattery odious.

5.Rogue(adj)दुष्ट 
ex. They defined him as a rogue.

6.Clamour(verb)विरोध करना 
ex. He raised a hand to still the clamour.

7.Morbidity(noun)रोगो की संख्या 
ex. In particular ,morbidity for those hospitalised with measles is clearly reduced.

8.Graft(noun)घूस 
ex. Some government a skin graft on my arm soon.

No comments:

Post a Comment