Sunday, 19 April 2020

DATE 19 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1. प्रतिवर्ष 18  अप्रैल को पुरे विश्व भर में विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता हैं ,इस वर्ष ी थीम ''shared heritage and 'shared reponsibility''(साझा संस्कृति ,''साझा विरासत और साझा जिम्मेदारी '')हैं। 

2. भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मोबाइल एप्लिकेशन ''किसान रथ '' को लॉन्च किया हैं। ये कृषि और बागवानी उत्पादों को लाने -ले जाने हेतू उपयोगी होगा। 

3. अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के लोगो के लिए ''assess koro na''नामक एक नई मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया हैं। जो कोवीड -19  से सबंधित डाटा विश्लेषण करेगी। 

4. देश की नामी कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की विदेश में स्थित सहयोगी कंपनी टीवीएस मोटर सिंगापुर पीटीई लिमिटेड ने बब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड ''norton ''का अधिग्रहण किया हैं,ये 16 मिलियन डॉलर में करार किया गया हैं ,ये 122 साल पुरानी कंपनी थी 

5. ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने ''covid -19';issues ,चैलेंजेज एंड वे फॉरवर्ड ''(चुनौतियों पर आगे का रास्ता तैयार ) के विषय पर एक वर्चुअल गोलमेज covid -19 बैठक आयोजित की गयी। 

6. देश में सभी डाक कर्मचारियों को बीमार के शिकार होने पर 10 लाख का मुआवजा दिया जायेगा। 

7. ओडिशा के बुजुर्ग़ आदिवासी नेता और वहा के सरकार के मंत्री रहे ''सहारे  ओरम जी '' का निधन हो गया है ,वे चंपुआ क्षेत्र से चुने गए थे। 

8. नाइजीरिया के  राष्ट्रपति  मुहम्मदु बुहारी के चीफ ऑफ स्टाफ , अब्बा क्यारी का covid -19 से निधन हो गया हैं। 

9. राजस्थान राज्य रैपिड टेस्टिंग को अंजाम देने वाला देश का पहला राज्य बना हैं। 

10. राजस्थान के शिक्षा विभाग ने तालाबंदी के कारण शिक्षण और सीखने की निरंतरता बाधित न होने के लिए एक परियोजना ''smile ''शुरू की हैं। 

11. रोहित शर्मा को दुबई में स्थित एक क्रिकेट अकादमी ''crikingdom ''का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। 

12. महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने राज्य के लोगो के लिए ''covid -मदद ''को लॉन्च किया हैं। 

THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Sheer(adj)पूर्णतया 
ex. It was sheer luxury to step into a hot bath .

2.Hinterland(noun)समुद्र या नदी तट के पीछे का प्रदेश 
ex. A centuary ago ,eastern germany was an agricultural hinterland.

3.Ramp(verb)बढ़ाना
ex. That driver drove the car up the ramp.

4.Sentinel(noun)संकेतक 
ex. A policeman stood sentinal at the entrance.

5.Hamper(verb)रूकावट डालना 
ex. They sent us a lovely christmas hamper.

6.Tenements(noun)रहने की जगह 
ex. Old powdery tenements fell to the ground.

7.Facet(noun)विशिष्ट पहलु 
ex. The caste system shapes nearly every facet of indian life.

8.Exhortation(noun)मनाना
ex. The book is essentially an exhortation to religious tolerance.

No comments:

Post a Comment