Saturday, 25 April 2020

DATE 25 APRIL CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS

1.हमारे पुरे देश में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ,केंद्रीय पंचायती राज मंत्री -नरेंद्र सिंह तोमर। 

2. देश की जानी-मानी रंगमंच कलाकार उषा गांगुली का निधन हैं।उनको संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।   

3.  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ''निशंक '' ने ''#MYBOOKMYFRIEND'' नामक एक नया अभियान शुरू किया हैं। 

4. पुरे विश्व में शांति  बहुपक्षीयता एवं कूटनीति हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस को 24 अप्रैल को मनाया गया हैं। 

5. ओडिशा से  संसद रहे बसंत दस का निधन हो गया हैं  वे जनता दल से 1990 से 1996 तक राज्य सभा के चुने गए थे। 

6. संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय ने अपनी प्रमुख पहल '' EDUCATION FOR JUSTICE '' के अंतर्गत भारत में 'लॉकडाउन लर्नर्स  सीरीज '' का शुभारम्भ किया हैं। 

7. हमारे  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस  माध्यम से कोविड -19  नमूनों को इकट्ठा करने वाली भारत की पहली मोबाइल लैब लॉन्च की गयी हैं। 

8. हमारे देश की CSIR-IGIB ने कम लागत वाली कोविड -19  टेस्ट किट ''FELUDA ''को विकसित किया हैं। 

      
        THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Fiscally (adverb)आर्थिक रूप से 
ex.The scheme would be fiscally dangerous.

2.Invoke(verb)उल्लेख करना 
ex.This command will invoke the help system.

3.Apportion(verb)बाँटना ,अंश लगाना 
ex.Cost is apportion according to paln revenue.

4.Acute (adj)विकट परिस्थिति 
ex.The patient died from acute cerebral hemorrhage.

5.Abysmal(noun)बहुत ही ख़राब 
ex. The film was so abysmal that i fell asleep.

6.Perishable(adj)बिगड़ने वाला 
ex. Many fresh foods are highly perishable.

7.Cripple(verb)अपंग बना देना 
ex. He had been warned that another bad fall could cripple him for life.

8.Crunch(noun)कमी 
ex. There was a crunch as he bit the apple.

No comments:

Post a Comment