Friday, 10 April 2020

DATE 10 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS 
1.केंद्र सरकार ने कोविड -19 से निपटने हेतु ई -लर्निंग प्लेटफार्म ''iGOT''लॉन्च किया है। 

2. भारती एक्सा ने पराग राजा को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ बनाया हैं। 

3. हॉलीवुड अभिनेत्री ऑनर ब्लैकमैन का निधन हो गया जो जेम्स बांड फिल्म में आयी थी। 

4. बेन स्टोक्स को विश्व में विजडन ने लीडिंग क्रिकेटर का ख़िताब दिया है। 

5. ओडिशा राज्य ने अपने यहाँ 30 अप्रैल तक लॉक डाउन को बढ़ाने का फैसला किया हैं। 

6. covid -19 से मुकाबला करने के लिए अरुणाचलप्रदेश ने covidcare ऐप्प लॉन्च किया हैं। 

7. जेफ़ बेजोस एक बार फिर फ़ोर्ब्स 2020 की सूची में टॉप पर है , इनकी कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर है। 

8. टेलीमेडिसिन की सुविधा हिमाचल सरकार ने शुरू कर दी हैं। 

9. गुजरात के अहमदाबाद को बफर जोन घोषित कर दिया गया हैं 

10. सरकार ने गैर -सरकारी संगठनो को फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया -fci  से सीधे अनाज खरीदने की अनुमति दी हैं। 



THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Gussy(verb) सुंदरता 
ex. All the girls will be gussied up for the party.

2.Axiomatic(adj)सिद्ध 
ex. It is axiomatic that life is not always easy.

3.Emblazon(verb)प्रशंसा करना 
ex. I can see you clearly .vividly emblazon in my mind.

4.Heckle(verb)सवालों से बात काटना
ex. He went to heckle at their meetings.

5.Reminisce(verb)याद ताजा करना 
ex.He kept diary every day to reminisce his life in america. 

6.Doomsday(noun)क़यामत का दिन 
ex. This work will take me till doomsday.

7.Beckons(verb)इशारा करना 
ex. The big time beckons for him.

8.Salubrious(adj)स्वास्थ्यप्रद
ex. They live in a very salubrious area.

No comments:

Post a Comment