DAILY CURRENT AFFAIRS
1.जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों के लिए डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ''DIGIGEN''को लॉन्च किया।
2. प्रत्येक वर्ष 11 अप्रैल को राष्ट्रीय लेवल पर राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता हैं।
3. ऑक्सफ़ोर्ड ट्रैकर ने कहा की कोविड -19 से लड़ने हेतु भारत का प्रयास सबसे अच्छा हैं।
4. देश की सुप्रसिद्ध पदमश्री पुरुस्कार विजेता गायिका शांति हीरानंद चावला का निधन हो गया।
5. ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने हेल्थ इंश्योरेंस शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ की साझेदारी।
6. भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा की नवीनतम रैंकिंग में अपनी 108 वीं रैंकिंग को बनाये रखा हैं।
7. भारत बायोटेक ने अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी flugen और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन मेडिसन के साथ मिलकर covid -19 के खिलाफ लड़ने के लिए ''covid -flu ''नामक वेक्सीन तैयार करने के लिए समझौता किया हैं।
8. सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना के तहत बड़ी संख्या में निजी हॉस्पिटलों को लेन हेतु ''एक्सप्रेस ampenment '' प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
9. कांग्रेस नेता रामकृष्ण द्विवेदी का निधन हो गया हैं ,ये उत्तरप्रदेश में गृहमंत्री रह चुके हैं।
10. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और rbi के गवर्नर शक्तिकांत दास 15 अप्रैल 2020 को जी 20 देशों की बैठक में भाग लेंगे।
THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Statutory(adj)वैधानिक
ex. We had a statutory duty to report to parliament.
2.Premonition(noun)चेतावनी
ex. She had a sudden premonition of what the future might bring.
3.Puritanical(adj)सख्त
ex. Americans tend to be more puritanical than europeans.
4.Mileage(noun)लाभ
ex. I get a milege allowence if i use my car for work.
5.farce(noun)स्वांग
ex. The story has elements of tragedy and farce.
6.Repugnant(adj)प्रतिकूल
ex. I find his politicial ideas totally repugnant .
7.Speck(noun)धब्बा
ex. The room looked immaculate ,not a speck in the sky.
8.Incur(verb)झेलना
ex. Also payable are any expenses you incur with our written consent.
No comments:
Post a Comment