Friday, 8 May 2020

DATE 08 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.अबकी बार 07 मई को विश्व स्तर पर वैशाख दिवस मनाया जायेगा। 

2 .आर्थिक मामलो के सचिव तरुण बजाज को भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक  बनाया गया हैं। 

3 .''VIJYANT AT KARGIL :THE LIFE OF A KARGIL HERO '' नामक पुस्तक का हुआ विमोचन ,इसके लेखक कर्नल वीएन थापर और नेहा द्विवेदी हे। 

4 .नीति आयोग ने  वरिष्ठ नागरिको के लिए लॉन्च किया ''सुरक्षित दादा-दादी और नाना -नानी अभियान। 

5 .आईआईटी कानपूर और भारत डाइनेमिक्स लिमिटेड ने किफायती वेंटिलेटर बनाने के लिए समझौता। HQ .हैदराबाद (तेलंगाना )

6 .भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्रों की परिषद ने महाराष्ट्र के मुंबई में एक ''covid -19  टेस्ट बस '' लॉन्च की है। 

7 .विश्व एथेलेटिक्स दिवस 2020  इस वर्ष 07  मई को मनाया गया हैं ,ये अधिकांश मई महीने में मनाया जाता हैं। 

8 .ईराक के पूर्व ख़ुफ़िया प्रमुख मुस्तफा अल -कदीमी ईराक  के नये प्रधानमंत्री बन गए हैं। 


                   THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES 
1.Lethal(adj)जानलेवा
ex. These chemicals are lethal to fish.

2.Aggravation(noun) उद्दीपन 
ex. The drug may cause an aggravation of the condition.

3.Culminate (verb)समापन होना 
ex.They all culminate in these four sections.

4.Persistant निरंतर दीर्घस्थायी 
ex. Persistant pain is often reported after gastric surgery and management is difficult.

5.Fallout(noun) बुरा परिणाम 
ex. The political fallout of the revelations has been immense.

6.Elicit (verb)प्राप्त करना 
ex. They were able to elicit the support of the public.

7.Downplay (verb)महत्व कम बताना 
ex. The government is trying to downplay the violence.

8.Skewed विरूपित 
ex.The book is heavily skewed towards american readers.

No comments:

Post a Comment