DAILY CURRENT AFFAIRS
1.मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD )के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने कोविड -19 से समाधान हेतु एक मेगा ऑनलाइन चैलेंज ''समाधान ''लॉन्च किया।
2. जानवरो का पहला मामला अमेरिका में टाइगर ''नाडिया '' के पॉजिटिव आया।
3.''रक्षा सर्व ''ऐप्प छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा होम आइसोलेशन लोगो के लिए बनाया गया।
4. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने फाइव टी प्लान की घोषणा की ,जिसमे टेस्टिंग ,ट्रेसिंग ,ट्रीटमेंट ,टीमवर्क ,ट्रैकिंग है।
5. प्रधानमंत्री जन औसधी केंद्र के ''स्वस्थ के सिपाही '' PMBJP के तहत लोगो तक जरुरी दवाएं पहुंचाई जा रही।
6. टविटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कोविड -19 हेतु एक बिलयन डॉलर की सहायता दी।
7. अमेरिका ने अपनी ''US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट USAID ''के माध्यम से भारत को कोविड -19 से निपटने हेतु 2.9 मिलियन डॉलर की सहायता की है।
8. MHRD ने अपने ''डिजिलॉकर'' को राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी घोषित कर दिया गया।
9. आँध्रप्रदेश ने 3 लाख रैपिड टेस्ट किट्स खरीदने हेतु आर्डर दिया।
10. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग CCI ने JSW एनर्जी लिमिटेड के द्वारा GMR कमालंगा एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Derisive(adj) उपहास करना
ex. There was a short ,derisive laugh.
2.Gussy(verb)सुशोभित करना
ex. All the girls will be gussied up for the party.
3.Foreclose(verb)मना करना
ex. The building society will be forced to foreclose.
4.Abiding(adj)स्थायी
ex. He is an artist with an abiding concern for humanity.
5.Aghast(adj)हक्का बक्का होना
ex. Everyone was aghast at the verdict.
6.Sheer(adj)पूर्णतया
ex. The bridge is noteworthy for its sheer size.
7.Damper(noun)रोक
ex. It really put a damper on everything.
8.Bizarre(adj)अजीब
ex. I found the whole situation very bizarre.
No comments:
Post a Comment