DAILY CURRENT AFFAIRS
1.संयुक्त राष्ट्र इन्डस्ट्रीअल विकास संगठन (UNIDO) और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (CUTS ) ने उपभोक्ताओं को वैश्विक विकास एजेंडे में योगदान देने सहित कोरोना के संकट को दूर करने हेतु सरकार से सहयोग किया ,CUTS का मुख्यालय जयपुर ,राजस्थान में है
2. स्वतंत्र भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल अशोक देसाई का निधन हो गया ,इनको भारत सरकार द्वारा पदम् भूषण और कानून पुरुस्कार भी दिया गया।
3. पुरे विश्व भर में 14 अप्रैल को वर्ल्ड चगास रोग दिवस मनाया गया ,ये कीड़ो द्वारा होने वाला रोग हैं।
4. IIT -बॉम्बे ने कोविड -19 से संक्रमित मरीजों हेतु डिजिटल स्टेथोस्कोप ''AYU SYNK ''को विकसित किया हैं।
5. केरल राज्य कोविड -19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।
6. देश के यस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ अपने व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने की घोषणा की हैं।
7. आधुनिक इराकी वास्तुकला के जनक रिफल चदिरजी का निधन हो गया ,उनकी प्रसिद्ध रचना ''द अननोन सोल्जर ''थी।
8. पीपुल्स बैंक ऑफ़ चाइना ने HDFC में अपनी हिस्सेदारी 0.8 से बढ़ाकर
1.01% कर दी हैं।
9. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का नया चेयरमैन बिरुपाक्ष मिश्रा को बनाया गया।
10 . ऋषिकेश के AIIMS ने भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर भारत का पहला दूरस्थ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया हैं।
THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Wield(verb)उपयोग करना
ex. They weild enormous political power.
2.Juggle(verb)एक साथ संभालना
ex. Many parents find it hard to juggle children and a career.
3.Akin(adj)समान गुण वाला
ex. She was wearing something akin to apinapple on her head.
4.Wistful(adj)विसादग्रस्त
ex. The boy looks with wistful eyes at the toy on display.
5.Solace (noun)दिलासा देना
ex. Mary was a great solace to me after arthur died.
6.Harrowing(verb)शोकजनक
ex. The film contained harrowing scenes of starving children.
7.Rancour(noun)द्वेष
ex. They divorced with remarkably little rancour.
8.Throes(noun)तीव्र वेदना
ex. The country is in the throes of a general election.
No comments:
Post a Comment