Tuesday, 12 May 2020

DATE 11 AND 12 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.मदर्स डे या मातृ दिवस हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनिया में मनाया जाता हैं ,इस साल 10 मई को मनाया गया हैं। 

2 .जाने-माने इतिहासकार हरि  शंकर वासुदेवन का कोविड -19  के कारन निधन हो गया हैं। इनको रुसी और यूरोपीय इतिहास  और भारत -रूस सबंधो  गए  काम के लिए जाना जाता था। 

3 . 11  मई  राष्ट्रीय तकनीकी ,प्रौद्योगिकी अथवा टेक्नोलॉजी दिवस मनाया जाता हैं ,इसी दिन भारतीय सेना द्वारा पोखरण टेस्ट रेंज में शक्ति -1  परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। 

4 .भारत ने पाँच द्वीप देशों मालदीव ,मॉरीशस ,सेशेल्स ,मेडागास्कर और कोमोरोस देशों की सहायता के लिए शुरु किया ''मिशन सागर ''.

5 .अब राज्य और बहु-राज्यों के सहकारी बैंकों पर  भी लागू होंगे SARFAESI (SECURITISATION AND RECONSTRUCTION OF FINANCIAL ASSETS AND ENFORCEMENTS OF SECURITY INTEREST )अधिनियम के प्रावधान। 

6 .भारतीय स्टेट बैंक जनरल इंश्योरेंस ने ''आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी '' नामक एक सामान्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी शुरू की हैं। 

7 .कोरोनावायरस वैक्सीन  विकसित करने के लिए ICMR ने भारत बायोटेक के साथ मिलाया हाथ। 

8 .WHO और UN ने चेचक उन्मूलन की 40 वीं वर्षगांठ पर जारी किया स्मारक डाक टिकिट। 


                  THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES 
1.Omnious  अमंगल 
ex.There were omnious dark clouds gathering overhead.

2.Sanguine आशावादी 
ex. He seemed quite sanguine about his chances of success.

3.Insipid (adj) नीरस बेमजा 
ex.The friendship of a gentaleman is insipid as water.

4.Penchant(noun) विशेष रूचि , झुकाव 
ex.She has a penchant for champagne.

5.Perpetualनिरंतर 
ex.He is on a perpetual search for truth.

6.Rebate(noun)कटौती 
ex. You may be entitled to a tax rebate.

7.Impeding आगामी आसन्न 
ex. Fallen rock is impeding the progress of rescue workers.

8.Limbo (noun) अनिश्च्य की स्थिति 
ex. We floated on as if in a timeless limbo.

9.Speculate(verb)अनुमान लगाना 
ex. It is useless to speculate why he did it.

10.Rein(noun) बागडोर 
ex.We tried to rein in our excitement and curisity.

No comments:

Post a Comment