Saturday, 11 April 2020

DATE 11 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS 
1.प्रतिवर्ष 10  अप्रैल को विश्व होमियोपैथी दिवस मनाया जाता है ,ये डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। 

2. इफको टोकियो की नई CMD AND CEO अनामिका रॉय राष्ट्रवर को बनाया गया। 

3. दिल्ली सरकार ने 'ऑपरेशन SHIELD' अपने एरिया में शुरू किया हैं। 

4. मानव संसाधन मंत्रालय ने ''भारत पढ़े ऑनलाइन ' अभियान शुरू किया। 
5. भारत सरकार ने 15000 करोड़ रूपए की सहायता कोविड -19  से निपटने हेतु अनुदान दिया। 

6. अमेरिका के लोकमान्य गायक जॉन प्राइन का निधन हो गया हैं। 

7. पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले अमेरिका रिपोर्टर मैरी जॉर्डन ने ''the art of her deal :the untold story of melania trump''नामक एक पुस्तक का लेखन किया हैं। 

8. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड ने covid -19 के लिए वेक्सीन विकसित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की हैं। 

9. गूगल ने अपना नया वर्चुअल ब्रेल कीबोर्ड लॉन्च किया जो अंधेपन से ग्रस्त लोगो व काम दिखाई देने वालो के  काम आएगा। 

10. सयुंक्त राष्ट्र ने वित् वर्ष 2021  में भारत की जीडीपी घटकर 4.8% रहने का लगाया अनुमान लगाया हैं। 


 THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Alienated(adj)अलग थलग 
ex.The prime minister's policy alienated many of her followers.

2.Regimes(noun)शासन 
ex. Officials are concerned about rogue regimes that may have nuclear weapons.

3.Unleashing(verb)उन्मुक्त 
ex. A great tightness lies on most pavements unleashing itself round all passing ankles.

4.Disenchanted(noun)मोहभंग 
ex. Many grew discouraged or disenchanted and dropped out.

5.Isolated(adj)पृथक 
ex. He was isolated from all the other prisoners.

6.stalled(verb) ठप करना 
ex. The post is stalled fast in the ground.

7.Infusing(verb)व्याप्त करना 
ex. What we're doing is infusing our personality into the gamelan.

8.Diplomacy(noun)कूटनीति 
ex. This was done through the skill in diplomacy.

No comments:

Post a Comment