Wednesday, 8 April 2020

DATE 08 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.आज पुरे विश्व भर में ''विश्व स्वास्थ्य दिवस '' 7 अप्रैल को मनाया गया ,इस वर्ष को ''इंटरनेशनल ईयर ऑफ द मिडवाइफ ''घोषित किया गया। 
इस वर्ष की थीम ''सपोर्ट नर्सेज एंड मिडविवेस '' रखी गयी। 

2. यूबी प्रवीण राव को नेस्कॉम के नए चेयरपर्सन बनाया गया। 

3. नागरिक उड्डीयन मंत्रालय ने कोविड -19 से निपटने के लिए ''लाइफलाइन UDAN ''पहल का किया शुभांरभ किया किया गया जिसमे मेडिकल सुविधा दी जाएगी। 

4. ब्रिटानिया ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म DUNZO के साथ आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने हेतु समझोता किया। 

5. देश के पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस ने 75 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाने के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के साथ साझेदारी की है। 

6. अमेरिका की प्रमुख सेटेलाइट कंपनी नासा ने 2024 तक चाँद पर मानवीय बेस कैम्प स्थापित करने हेतु एक योजना को मंजूरी दी है। 

7. आज दिग्गज अभिनेता फ़ॉरेस्ट कॉम्पटन का कोविड -19 के कारण मृत्यु  हो गयी  और लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रील की भी मृत्यु हो गयी। 

8. रेलवे ने आपातस्थिति से निपटने के लिए दो हजार पांच सौ बोगियों को विशेष निगरानी स्‍थलों में बदलकर 40 हजार आइसोलेशन बिस्‍तर तैयार कर दिए हैं। 


        THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES

1.Bout(noun)काल 
ex. The latest bout of violence has claimed twenty four lives.

2.Expunge(verb)मिटाना 
ex. I wanted to expunge the memory of that first race from his memory.

3.Fray (noun)दंगा 
ex. He launched himself into the fray.

4.Plaintive(adj)दुखी 
ex. Her voice was a little plaintive.

5.Pander (verb)बढ़ावा देना 
ex. Letterman likes to pander to the actresses wishes.

6.Bloc(noun)संघ 
ex. A solid bloc of union members support the decision.

7.Rage(verb)जोर पकड़ना 
ex. He felt like crying with rage .

8.Vogue(noun) प्रचलन में होना 
ex. His novels had a great vogue ten years ago.

No comments:

Post a Comment