DAILY CURRENT AFFAIRS
1.पुरे भारत वर्ष में आज 05 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस में मनाया गया।
2. IAS एसोसिएशन ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 'CARUNA 'पहल की कि शुरुवात।
3. इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलॅपमेंट एंड पीस 06 अप्रैल को मनाया गया।
4. IIT -रुड़की ने कम कीमत वाला 'प्राण -वायु ' पोर्टेबल वैंटिलेटर सेवा हेतु तैयार किया।
5. भारतीय वायु सेना ने 'ऑपरेशन संजीवनी ' की शुरुवात की जिसमे मेडिकल सेवाएं मालदीव को प्रदान की जाएगी।
6. तेलंगाना राज्य ने अपने यहाँ लोगो को सेनेटाइज करने के लिए 'V SAFE TUNNEL ' को बनाया है ,ये 20 सेकंड में सभी बैक्ट्रिया और रोगाणु मर देगा।
7. ओडिशा के मुख्यामंत्री नवीन पटनायक को पेटा इंडिया ने 'हीरो तो एनिमल्स अवार्ड 'से सुशोभित किया है ,इनके द्वारा पशुओ को लॉकडाउन में खाने की सुविधा दी।
8. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति और सांसदों के वेतन में 30 पर्सेंट की कटौती की मंजूरी दी है।
9. एचसीएल टेक ने कोविड -19 कण्ट्रोल सेंटर नोएडा में बनाया।
10. एयरटेल पेमेंट बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ स्वास्थ्य बीमा हेतु साझेदारी की।
11. कोब ब्रायंट को बास्केटबॉल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है
12.ग्रेमी पुरुस्कार पाने वाले बिल विथर्स का निधन हो गया ,वे गीत लेखककार थे।
13. AIIMS झज्जर कोविड -19 के हॉस्पिटल के रूप में काम करने के लिए बनाया गया।
14. 06 को पुरे भारत में महावीर जयंती मनाई गयी ,वे जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर थे।
THE HINDU VOCAB AND EXAMPLES
1.Scrunch(verb) संकुचित करे
ex. I scrunched up the letter and threw it in the bin.
2.fabled(adj)कथा में वर्णन करना
ex. He is fabled to be the national son of the king.
3.Fester(verb)सड़ना
ex. The chops will fester and go to waste.
4.Scalding(adj)धधकते हुए
ex. Gradually stir in the scalding hot milk.
5.Belittle(verb)पतन
ex. Don't belittle his achievements.
6.Delve(verb)जांच
ex. We need to delve more deeply into these questions.
7.Poignant(adj)मार्मिक
ex. Her face was a poignant reminder of the passing of time.
8.Ephemeral(adj)अल्पकालिक
ex. Her success as a popular singer was ephemeral.
No comments:
Post a Comment