Saturday, 18 April 2020

DATE 18 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.चीन में होने वाले हांगझोउ 2022  एशियन पैरा खेलों का शुभंकर '' feifei''को चुना गया हैं  ये 9 से 15 अक्टूबर तक किया जाना हैं। 

2. छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगो को घर तक सुविधा पहुचाने के लिए ''Cghaat''वेबसाइट को लॉन्च किया हैं ,इसमें फलों और सब्जियों को पहुंचाया जायेगा। 

3. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा म्हापसा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ़ गोवा लिमिटेड ला लाइसेंस रद्द कर दिया गया हैं। 

4.तमस अजान ने अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ से इस्तीफा दे दिया हैं। 

5. महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार पीके पुरवार को सौंपा गया हैं। 

6. पूर्व अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी विली डेविस का निधन हो गया ,उनको 1981 में नेशनल फुटबॉल लीग में प्रो फुटबॉल हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। 

7. सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेस द्वारा पानी में भारी धातु आयनों का पता लगाने के लिए एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल सॉलिड -स्टेट सेंसर विकसित किया गया हैं। 

8. वर्ल्ड वाइड फण्ड इंडिया ने अपने कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ आनंद को बनाया हैं। 

9. कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने खाद्यान्‍न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरूआत की।

10 . भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में नकदी के प्रवाह और अधिक ऋण उपलब्‍ध कराने के उपायों की घोषणा की। रिवर्स रेपो रेट घटाकर 3.75 % किया हैं। 

11. विश्व हिमोफिलिया दिवस पुरे विश्वभर में 17 अप्रैल को मनाया गया है ,इस बार की थीम ''get +involved" रखी गयी हैं। 


THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Replete(verb)भरा हुआ 
ex. He was replete with roast duck.

2.Arson(noun)आगजनी 
ex. She ws the innocent victim of an arson attack.

3.Cataclysmic(noun)प्रलय 
ex. These countries are on the brink of cataclysmic famine.

4.Veracity(noun)सत्यता 
ex. The chairman disallowed the veracity of his report.

5.Ephemeral(noun)अल्पकालिक 
ex. Her success as a popular singer was ephemeral.

6.Plunder(verb)लूट पाट करना 
ex. The thieves hid their plunder in the woodshed.

7.Carnage(noun)मारकाट करना 
ex. How can we reduce the carnage on our roads.

8.Conundrum(noun)समस्या 
ex. Roles are the tools to answer this conundrum.

No comments:

Post a Comment