DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को दुनियाभर में पृथ्वी दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस मनाया जाता हैं।
2. भारत में हुआवेई टेलिकॉम का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ली बनाया गया हैं। HQ. शेन्ज़ेन ,चीन
3. एडम हिगिनबोटम की पुस्तक ''मिडनाइट इन चेनोर्बिल :द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द वर्ल्डस ग्रेटेस्ट न्युक्लिअर डिजास्टर ''ने विलियम ई। कोल्बी पुरस्कार जीता लिया हैं ,इनको सैन्य या ख़ुफ़िया इतिहास पर लिखी अब तक की सबसे अच्छी बुक के लिए दिया गया हैं।
4. भारत में केरल के पट्टनमतिटा जिले में ''तिरंगा '' पहल के तहत वह पर रैपिड स्क्रीनिंग की जाएगी।
5. गुजरात सरकार ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान अपने सरकारी अभियान ''सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान ''के तीसरे संस्करण को मंजूरी देदी हैं इससे वहां नदियों को साफ कर गहरीकरण का आंकलन किया जायेगा।
6. लेबनान की संसद ने अपने यहाँ भांग की खेती को वैध करार दिया है क्योकि इसको चिकित्सा के रूप में काम लिया जाता हैं।
7. राजस्थान सरकार अपने राज्य के लोगो के लिए ''आयु एवं सेहत साथी एप्प ''लॉन्च की हैं।
8. RBI ने वित्त वर्ष 2021 की पहली छःमाही के शेष भाग के लिए तरीके और साधन अग्रिम की सीमा को संशोधित कर 2 लाख करोड़ कर दिया गया हैं।
9. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोविड -19 प्रभावों के मुद्दे को सम्बोधितकरने के लिए G -20 कृषि मंत्रियो की एक आभासी बैठक में भाग लिया।
10 . भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 मई 2020 को तीन वर्षो के लिए एन.कामकोड़ी को सिटी यूनियन बैंक के MD एंड CEO की पुनःनियुक्ति की हैं।
THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Congregation(noun)एकत्रीकरण
ex. A great congregation of birds flew overhead.
2.Peripatetic(noun)स्थान स्थान पर जाने वाला
ex. Peripatetic music teachers visit the school regularly.
3.Patrol(verb)पहरा देना
ex. They made hourly patrol of area.
4.Polemical(noun)विवादास्पद
ex. A polemical note is sounded in the unsigned preface.
5.Cursory(adj)शीघ्रता या असावधानी से किया हुआ
ex. He put aside the papers after a cursory study.
6.Vicissitude(noun)परिवर्तन
ex. A man used to vicissitudes is not easily dejected.
7.Demeanour(noun)बर्ताव ,चाल ढाल
ex. He maintained a professional dameanour throughout.
8.Embroil(verb)आपत्ति में डालना
ex. He became embroiled in a dispute with his neighbours.
No comments:
Post a Comment