Thursday, 16 April 2020

DATE 16 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.अमेरिका की दिग्गज गूगल कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय स्तर पर जरुरी सामान हेतु ''गूगल पे'' पर '' NEARBY SPOT ''लॉन्च किया हैं। 

2. झारखंड के हॉस्पिटलों में मानव संपर्क के बिना कोविड -19  मरीजों को भोजन ,दवा देने हेतु ' COBOT -ROBOTICS' रोबोट को उपयोग में लाया का रहा हैं। 

3. रक्षा अनुसन्धान  एवं विकास संगठन  (DRDO) ने कोविड -19 नमूना संग्रह करने के लिए ''COVSACK ''कियोस्क को विकसित किया हैं। 

4. पूर्व पेशेवर गोल्फर डग सैंडर्स का निधन हो गया हैं , वे अपने चमकीले और स्टाइलिश कपड़ो के लिए '' पीकॉक ऑफ़ द फेयरवेज '' के नाम से प्रसिद्ध थे। 

5. भारत में सर्वप्रथम गोवा कोविड -19  मरीजों के लिए आयुर्वेद का उपयोग करने वाला पहला राज्य बन गया हैं। 

6. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने विकासशील देशो के लिए कोविड -19 के लिए  20 बिलयन डॉलर की सहायता करने का ऐलान किया हैं। 

7. इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने उत्तरप्रदेश को कोविड -19  के नमूनों की ''पुल टेस्टिंग ''शुरू करने की अनुमति देदी हैं। 

8. पर्यटन मंत्रालय द्वारा '' देखो अपना देश ''एक वेबिनार श्रृंखला का शुभांरभ किया गया हैं। 

9. प्रतिवर्ष  15 अप्रैल को कला के विकास ,प्रचार -प्रसार और कालो को बढ़ावा देने के लिए विश्व कला दिवस मनाया जाता हैं। 

10. नवंबर महीने में भारत में एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करने का दायित्व उठाया। 

  
1.Purloin(verb)चुराना 
ex. He must have purloined a key from somewhere.

2.Scalding(adj)धधकते हुए
ex. Scalding tears poured down her face.
  
3.Circumvent(verb)दरकिनार 
ex. We went north in order to circumvent the mountains.

4.Arraign(verb)आरोप लगाना 
ex. He was arraigned on a charge of murder.

5.Domestic(adj)घरेलू 
ex.She is a very domestic sort of women.

6.Spurn(verb)तिरस्कार 
ex. We should spurn at the difficulties but not look down upon them.

7.Droves(noun)रेवड़ '' पशुओ का समूह ''
ex. Every summer droves of sightseers crowd the city.

8.Stigmatized(verb)लांछित , अपमान 
ex. He was stigmatized as a violator of the agreement.

No comments:

Post a Comment