DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 29 जून को प्रो.पी.सी. महालनोबिस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता हैं। इस बार का विषय ''सतत विकास लक्ष्य 3 -उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली और सतत विकास लक्ष्य 5 -लैंगिक समानता '' को चुना हैं।
2 .नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ उन्नत श्रेणी का टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम ''मारीच
3 .phonepe ने UPI मल्टी -बैंक मॉडल के ICICI बैंक के साथ किया टाई -अप। PHONE PAY EST. दिसंबर 2015 ,सीईओ -समीर निगम
HQ .-बेंगलुरु ,कर्णाटक।
4 .केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकारी ई -मार्केट प्लेस पर ट्राइब्स इंडिया स्टोर का किया उद्घाटन। TRIFED अध्यक्ष -रमेशमीणा।
5 .ड्रोन से टिड्डियों को नियंत्रित करने वाला पहला देश भारत बना हैं।
6 .सयुंक्त राष्ट्र ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को किया सम्मानित।
7 .आयरलैंड के निचले सदन द्वारा माइकल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया हैं। राजधानी -डबलिन ,मुद्रा -यूरो
8 .नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉन्च किया ''गरीब कल्याण रोजगार अभियान '' वेब पोर्टल।
9.IAS अधिकारी विनी महाजन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव बन गयी हैं।
10 .भारतीय अम्पायर नितिन मेनन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया हैं। 2020 -2021 हेतू।
No comments:
Post a Comment