DAILY CURRENT AFFAIRS
1.उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में जियोटैग कम्युनिटी किसान बनाने के लिए तकनीकी दिग्गज गूगल के साथ साझेदारी की हैं।
2. विश्व लिवर दिवस प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण विश्व में 19 अप्रैल को मनाया जाता हैं ,लिवर से सबंधित जानकारी हेतू ये मनाया जाता।
3. कोविड -19 रोगियों के लिए नौसेना ने एयर EVEQUATION पॉड तैयार किया ,ये एल्युमीनियम ,नाइट्रायल रबर और फोरेक्स से बनी हैं।
4. पीवीसिन्धु पर लिखी गयी किताब ''SHUTTLING TO THE TOP :THE STORY OF PV SINDHU'' पुस्तक का विमोचन किया गया।
5. रेटिंग एजेंसी फिच सोल्यूशन्स ने वित् वर्ष 2020 -21 में भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को घटाकर 1.8% कर दिया हैं।
6. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने बांग्लादेश में थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग सिस्टम शुरू करने की घोषणा की हैं।
7. ऑस्कर जीतने वाले एनिमेटर फिल्म निर्माता जीन डिच का निधन हो गया ,उनकी फिल्म ''मुनरो ''थीं।
8. BCCI ने कोविड -19 के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए 'टीम मास्क फाॅर्स ''का गठन कर दिया हैं।
9. पंजाब के रोपड़ में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT ने आयसोलेशन वार्ड में रखे गए कोविड -19 मरीजों को बिना किसी के संपर्क में आये दवाईयाँ और भोजन परोसने के लिए ''WARDBOT''विकसित और डिज़ाइन किया हैं।
10 . स्विजरलैंड ने स्विस आल्पस में प्रसिद्ध मैटरहॉर्न पर्वत पर तिरंगा को दर्शा के कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की हैं।
THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Bewail(verb)शोक मनाना
ex. She had her own misfortunes to bewail as well as those of her daughter.
2.Staid(adj)शांत
ex. He had grown staid and dull.
3.Stentorian(adj)बुलंद
ex. he bellowed in a stentorian voice.
4.Humdrum(adj)नीरस
ex.Most of the work is fairly humdrum.
5.Arraign(verb)बमवर्षा
ex. He was arraigned for criminally abetting a traitor.
6.Incipient(adj)उत्पन्न होने वाला
ex. The incipient bankrupts were almost as bad.
7.Stint(noun)कार्यकाल
ex. Mark did a two-year stint in the army.
8.Bolster(verb)आधार
ex.He tried to bolster up their morale.
No comments:
Post a Comment