Friday, 15 May 2020

DATE 15 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


                 DAILY CURRENT AFFAIRS
1.IAS अधिकारी वी.विद्यावती को 12 मई 2020 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  महानिदेशक बनाया गया हैं।  वे 1991 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं। 

2 .केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की केंटीन  01 जून  बेचे जायेंगे केवल स्वदेशी उत्पाद। 

3 .TVS  ग्रुप  ,सुंदरम मेडिकल फाउंडेशन और IIT मद्रास ने तैयार किया 
''सुंदरम वेंटागो ''.

4 .जम्मू और कश्मीर प्रशासन और हरियाणा सरकार ने साल 2022 तक हर ग्रामीण नागरिक के घर में नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन को लागू करने की योजना तैयार की हैं। 

5 .ग्रेमी पुरस्कार जीतने वाली सोल सिंगर बेट्टी राइट का निधन हो गया हैं। 

6 .मैसूरु स्थित केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसन्धान संस्थान (CFTRI ) ने इम्युनिटी  बढ़ाने के लिए विकसित की स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की। 

7 .उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए लॉन्च किया ''HOPE(HELPING OUT PEOPLE  EVERYWHERE )  पोर्टल ''.

8 .NDB ने भारत के लिए एक बिलियन डॉलर के आपातकालीन सहायता ऋण को दी मंजूरी 


9 .अमेरिका के CDC ने भारत सरकार की सहायता के लिए दिए 3.6 मिलियन डॉलर। 

10 .विश्व आर्थिक मंच ने ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स में भारत को रखा 74 वें स्थान पर। 


                   THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Plucky (adj)साहसिक 
ex.It was plucky of you to chase after the burglar.

2.Onus (noun)जिम्मेदारी 
ex.The onus of proof lies with the prosecution.

3.Coup(noun)विजय 
ex.He deposed his father in a place coup in 1970.

4.Proliferation (noun)प्रसार 
ex. The past two years have been the proliferation of tv channels.

5.Irrefutable(adj) निर्विवाद 
ex.The pictures provides irrefutable evidense of the incident.

6.Sporadically (adverb) शायद ही कभी 
ex. The fighting continued sporadically of several days.

7.Attune(verb) अनुकूल बनाना 
ex.His ears are attuned to the noise of a big city.

8.Demeanor(noun) आचरण 
ex. He maintained a professional demeanour throughout.

No comments:

Post a Comment