Saturday, 13 June 2020

13 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.भारतीय संगीतकार और ऑस्ट्रेलिया के कलाकृति संगीत संगठन की संस्थापक शोभा शेखर को '' मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया '' से सम्मानित किया जायेगा। 

2 .योजना आयोग के पूर्व सदस्य ए.वैधनाथन का निधन हो गया हैं। 

3 .बाल मजदूरी के खिलाफ विश्व दिवस हर साल 12 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं। 

4 .आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के पूर्वी नौसेना कमान में गहरे पानी में बचाव कार्यो को अंजाम देने के वाले DEEP SUBMERGENCE RESCUE VEHILE (DSRV) COMPLEX का अनावरण किया हैं  .
5 .आंध्रप्रदेश  मुख्यमंत्री ने शुरू की ''जगन्नाण चेदौड़ू '' (टेलर्स ,नाई ,वाशरमैन हेतू )योजना। 

6 .हिमाचल प्रदेश एक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले के वरिष्ठ नागरिकों  के लिए ''पंचवटी योजना '' का शुभांरभ किया हैं। 

7.एम्पपेस ने संपर्क रहित एटीएम निकासी सक्षम बनाने के लिए मास्टरकार्ड के साथ की भागीदारी। 

8 .भारतीय रेलवे ने पहले हाई राइज ओवर हेड इक्विपमेंट को चालू करके एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम। 

 9 .केरल में इस्तेमाल किये मास्क को डिस्पोज करने के लिए लॉन्च किया गया ''BIN -19 ''.

10 .उत्तराखंड वन विभाग ने हल्द्वानी में राज्य के सबसे बड़े जैव विविधता पार्क का शुभांरभ किया हैं। 

11 .बांग्लादेश ने COVID -19 के लिए ''SHOHOJODHA '' ऑनलाइन प्लाज्मा नेटवर्क किया शुरू। 

12 .यूक्रेन के पूर्व वर्ल्ड लाइट हैविवेट बॉक्सिंग चैम्पियन ओलेकेण्डर ग्वोजिदक ने सन्यास की घोषणा। दिसंबर 2018 में एडोनिस स्टीवेंसन को हराकर WBC का ख़िताब जीता था।  

No comments:

Post a Comment