DAILY CURRENT AFFAIRS
1.अमेरिकी सीनेट ने भारतीय -अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ.सेतुरामन पंचनाथन को राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
2 .पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर राजिंदर गोयल का निधन हो गया हैं।
3 .पदम् श्री पुरस्कार सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया हैं।
4 .संक्रांति के जश्न का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं।
5 .भारत सरकार की ओर से एक्सपोर्ट -इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम बैंक )द्वारा 20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट को निकारागुआ गणराज्य की सरकार के लिए विस्तारित किया गया हैं।
6 .विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं।
7 .भारत के निकी पुनाचा को ITF वर्ल्ड टेनिस टूर प्लेयर मेंस पैनल में शामिल किया गया हैं।
8.प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम -''hydrography enabling autonomous technologies'' रखी गयी हैं।
9 .भारत ने 32 वीं वर्चुअल EAG बैठक में लिया हिस्सा।
10 .फ्रांस ने भारत की कोविड -19 प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए 200 मिलियन -यूरो के ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर।
11 .नीति आयोग भारत में अंतर्राष्ट्रीय परिवहन फोरम के सहयोग से '' DECARBONISHING TRANSPORT IN INDIA '' परियोजना का शुभांरभ करेगा।
12 .विश्व बैंक ने बांग्लादेश के लिए मंजूर की 1.05 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि।
13 .विजय खंडूजा को जिंबाब्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया हैं।
No comments:
Post a Comment