DAILY CURRENT AFFAIRS
1.वसीम जाफर को बनाया गया उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच।
2 .पूर्व भारतीय निशानेबाज और कोच पूर्णिमा जनेन का कैंसर के कारण निधन हो गया हैं।
3 .तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी ने नमक्कल में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट उद्घाटन किया।
4 .राजस्थान सरकार जल्द गरीबों के लिए इंदिरा रसोई शुरू करने की योजना बना रही।
5 .कर्नाटक बैंक ने सूक्ष्म उधमियों के लिए ''KBL MICRO MITRA ''नामक एक नया उत्पाद लॉन्च किया हैं। CEO -महाबलेश्वर एम.एस.
6. मूडीज ने वित् वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी 3.1 % की दर से घटने का लगाया अनुमान।
7 .इंडियन फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी एंड अलाइड सर्विसेज (IFTAS) ने टी रबी शंकर को संगठन अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की हैं।
8 .केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने ''EXCLUSIVE INVESTMENT FORUM ''किया लॉन्च।
9 .केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा ''YUKTI 2.0 '' प्लेटफार्म को वर्चुअली शुभांरभ हैं।
10 .भारत सरकार ने सभी सहकारी बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक की देखरेख में लाने का किया फैसला।
11 .IIT -बॉम्बे ने इंडियन रिसीवर चिप ''DHRUVA ''तैयार की हैं। इस चिप का का इस्तेमाल मोबाइल फोन और रूट गैजेट में देश में लोकेशन की जानकारी और मार्ग को खोजने के लिए किया जा सकता हैं।
12 .भारत फिलिस्तीन शरणार्थियो के लिए UNRWA को देगा 10 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी हैं।
No comments:
Post a Comment