Tuesday, 2 June 2020

01 & 02 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम ''युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तम्बांकू और निकोटिन के सेवन से रोकना हैं। 

2 .गायक और संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया ,वे अपने भाई साजिद के साथ बनाई जोड़ी साजिद-वाजिद के लिए लोकप्रिय थे। 

3 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केबिनेट की  नियुक्ति समिति ने पीआर जयशंकर को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड(IIFCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया। 

4 .सयुंक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर के सभी माता-पिता को सम्मानित करने के लिए हर साल 1 जून को ग्लोबल डे ऑफ़ पेरेंट्स मनाया जाता हैं। 

5 .अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति की। 

6 .अनीता कोटवानी को DENTSU AEGIS NETWORK के स्वामित्व वाली मिडिया एजेंसी कैरेट इंडिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया। 

7 .पीएम मोदी ने '' MY LIFE MY YOGA ''प्रतियोगिता का किया शुभांरभ ,ये प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक सबंध परिषद का एक सयुंक्त प्रयास हैं। 

8 .केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी ,कानून और न्याय और संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा भारत के राष्ट्रीय ''आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल ''लॉन्च किया हैं।  इसका नाम '' ai.gov.in ''हैं। 

9 .रविशंकर प्रसाद ने युवाओं के लिए लॉन्च किया '' RESPONSIBLE AI FOR YOUTH '' प्रोग्राम। 

10 .भारत सरकार ने  छत्तीसगढ़ को  दी 445 करोड़ रूपए के जल जीवन मिशन को मंजूरी। 

11 .प्रतिवर्ष 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष ये दिवस '' एन्जॉय डेरी रैली ''के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम ''20TH ANNIVERSARY OF WORLD MILK DAY '' थी।   

No comments:

Post a Comment