CURRENT AFFAIRS SESSION
1.हर साल 16 जून को INTERNATIONAL DAY OF FAMILY REMITTANCES यानि पारिवारिक प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम '' BUILDING RESILIENCE IN TIMES OF CRISIS ''हैं।
2 .न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मैट पूरे का निधन हो गया हैं।
3 .आईसीआईसीआई बैंक में अपने सेलेरी खाता ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा '' INSTA FLEXICASH ''शुरू की हैं।
4 .धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन गैस एक्सचेंज प्लेटफार्म का किया शुभांरभ।
5 .शेफ अंगद सिंह राणा ने QUALITYNZ CULINARY CUP 2020 अपने नाम कर लिया हैं। इस पुरस्कार घोषणा दिग्गज क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की थी।
6 .एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने MSMEs के लिए शुरू की ''SURAKSHA SALARY ACCOUNT ''सेवा।
7 .गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी ने लॉन्च किया ''GermiBAN '' डिवाइस ,ये 99.9 % सतह और वायु रोगाणुओं को मारने की क्षमता हैं।
8 .पूर्व लोकसभा सांसद और जनलक्ष्मी सहकारी बैंक के संस्थापक माधवराज पाटिल का निधन हो गया हैं।
9 .भारत ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन अरिफीशियल इंटेलिजेंस में बतौर संस्थापक सदस्य के शामिल हो गया हैं।
10 .CBIC के अध्यक्ष एम.अजीत कुमार ने लॉन्च की ''ई -ऑफिस ''एप्लीकेशन।
11 .EPFO ने शुरू की ''मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट ''सुविधा।
12 .उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक हीरा सिंह राणा का निधन।
13 .अनमोल नारंग अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला।
No comments:
Post a Comment