Saturday, 6 June 2020

06 JUNE 2020 DAILY CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS

1.प्रतिवर्ष 05 जून को विश्व स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता हैं। 

2 .कृतिका पांडे  एशिया रीजन  के लिए जीता कॉमनवेल्थ शोर्ट स्टोरी प्राइज दिया गया हैं ,उनकी स्टोरी ''THE GREAT INDIAN TEE AND SNAKES '' के लिए दिया गया। 

3.इंडसइंड बैंक  शुरू  मोबाइल पर चालू खाता खोलने  सुविधा। 
CMD -सुमंत कथपालिया ,HQ .-मुंबई ,महाराष्ट्र ,TAGLINE -वी मेक यू फील रीचर 

4 .दिग्गज गीतकार  इंडियन परफोर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड के सदस्य अनवर सागर का निधन हो गया हैं। 

5 .केंद्र सरकार ने ''THE URBAN LEARNING INTERSHIP PROGRAM ''को लॉन्च किया। 

6 .छत्तीसगढ़ पुलिस ने डिप्रेशन से ग्रस्त कर्मियों के लिए शुरू किया ''स्पंदन '' अभियान। 

7 .वर्चुअल ग्लोबल वेक्सीन समिट 2020 की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा की गयी। 

8 .जम्मू -कश्मीर के उपराज्यपाल ने लॉन्च की सैलेरी ट्रैकर मोबाइल ऐप्प ''MERAVETAN''.

9 .राजीव टोपनो होंगे विश्व बैंक के ED के नए वरिष्ठ सलाहकार ,विश्व बैंक अध्यक्ष -डेविड मालपास 

10 .भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने PEUGEOT S.A. और फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल एन.वी. के बीच प्रस्तावित विलय को  मंजूरी देदी। 

11 .भारत सरकार ने ''नगर वन '' कार्यक्रम का किया शुभांरभ ,इसका उद्देश्य 200 शहरी वन विकसित करना हैं। 

12 .भारत ने ब्रजेन्द्र नवनीत को विश्व व्यापार संगठन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया हैं। 

13 .केरल गरीबी रेखा एक नीचे रहने वाले लोगो को फ्री इंटरनेट प्रदान करने वाला बना पहला राज्य। 

14 .वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम करेगा जनवरी 2021 में यूनिक ट्वीन समिट की मेजबानी दावोस में होगी। 
इसका विषय इस बार ''THE GREAT RESET '' होगा। 
WEF संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष -क्लाउस श्हवाब 

15 .भारतीय रिज़र्व बैंक ने की पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट फंड बनाने की घोषणा। 

No comments:

Post a Comment