Thursday, 18 June 2020

18 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS



CURRENT AFFAIRS SESSION
1.प्रतिवर्ष 17 जून को वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजार्टीफिकेशन एंड ड्रॉट मनाया जाता हैं। इस बार का विषय :FOOD .FEED .FIBRE .-THE LINKS BETWEEN CONSUMPTION AND LAND .

2 .स्वतंत्रता सेनानी और वयोवृद्ध पत्रकार दिनू रणदिवे का निधन। 

3 .महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल राज मोहन वोहरा का निधन। 

4 .पश्चिम बंगाल सरकार ने COVID-19 महामारी के बीच राज्य में लौटे आईटी पेशेवरों के लिए नौकरी पोर्टल 'कर्मभूमि ' का शुभांरभ किया हैं। 

5 .मुखमल्दकली अबिलगाजिएव ने किर्गिस्तान के पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया हैं। राजधानी -बिश्केक ,मुद्रा -किर्गिस्तानी सोम 

6 .यूपी मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य बना हैं। 

7 .हैदराबाद स्थित डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी ने प्रिंस अल्बर्ट-2 ऑफ मोनाको फाउंडेशन अवार्ड जीता हैं। 

8 .खेल मंत्रालय अपने फ्लेगशिप कार्यक्रम ''खेलो इंडिया योजना ''के तहत खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (KISCE )की स्थापना करने जा रहा हैं। 

9 .SARC फंड एसोसिएट्स फर्म को पीएम केयर फंड का ऑडिटर चुना गया हैं। 

10 .अजरबैजान के ग्रेंडमास्टर शखरियार मामेदिरोव  वर्ल्ड ऑनलाइन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप जीत ली हैं। 

11 .खादी एवं ग्रामोद्योग (KVIC ) द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले में नीरा एवं ताड़गुड़ का उत्पादन करने के लिए एक अनूठी परियोजना शुरू की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment