DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .सरकार ने बांस पर लगने वाले सीमा शुल्क को 10 % से बढ़ाकर किया 25 %.
2 .गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE )ने फ़ास्ट पेट्रोल वेसल्स श्रृंखला का पांचवी और आखिरी पोत ICGS कनकलता बरुआ भारतीय तटरक्षक बल को सौंप दिया हैं।
3 .अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा भारत की के. संजीता चानू पर लगे डोपिंग रोधी उल्लंगन के आरोपों से उन्हें मुक्त कर दिया गया हैं।
4 .टेलीविजन अभिनेता जगेश मुकाती का निधन।
5 .राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ( एमडी और सीईओ -मनीष कुमार ) और TCS ION ने मिलाया हाथ.
6 .NFL ने विभिन्न ट्ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आईटीआई के साथ की साझेदारी।
7 .भारत सरकार ने वर्ष 2020 -21 के लिए पप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प'प्रति बून्द अधिक फसल '' घटक के तहत राज्य सरकारों को 4000 करोड़ रूपए आवंटित किये हैं।
8 .भारत में एशियाई शेरों की आबादी में 29 % की रिकॉर्ड वृद्धि। 2005 में 523 थी अब 2020 में 674 हो गयी हैं।
9 .रूस के अलेक्जेंडर श्स्टोव पर डोपिंग के लिए लगा 04 साल का बैन।
10 .भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ के पूर्व निदेशक प्रीतम सिंह का निधन।
11 .गृह मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पुनः एक नई समिति का गठन किया गया हैं। इस समिति की अध्यक्षता देश के गृह राज्य मंत्री जी.किशन रेड्डी और 09 अन्य '' प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों '' करेंगे।
12 .DMK विधायक अंबाजाजगन का COVID -19 एक चलते निधन और बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन। राजधानी - गिटेगा ,मुद्रा -बुरूंडीयन फ्रेंक
No comments:
Post a Comment