DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 30 जून को विश्व स्तर पर INTERNATIONAL ASTEROID DAY यानि अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह अथवा एस्टोरॉयड दिवस मनाया जाता हैं।
2 .दिग्गज कन्नड़ लेखक गीता नागभूषण का निधन हो गया हैं , वे कर्नाटक साहित्य अकादमी की अध्यक्षता के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
3 .हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे ऑफ़ पार्लियमेंटिज्म यानि अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म अथवा संसदीय दिवस मनाया जाता हैं।
5 .उत्तराखंड के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊं के मुनस्यारी में भारत का पहला ''कवक पार्क ''विकसित किया हैं।
6 .मलावी के नए राष्ट्रपति लाजर चकवेरा बन गए हैं ,राजधानी -लिलोंग्वे
मलावी की मुद्रा -मलावियन कवाचा
7 .महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कविड -19 मरीजों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थैरेपी टेस्टिंग ''प्रोजेक्ट प्लेटिना '' लॉन्च किया हैं। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 16.65 करोड़ रूपए मंजूर किये हैं।
8 .पॉपस्टार बेयोंसे को BET 2020 HUMANITARIAN AWARD से किया गया सम्मानित।
9 .भारत और भूटान द्वारा भूटान में 600 मेगावाट की खोलोंगछू पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
भूटान राजधानी -थिम्पू ,PM -लोतेय त्शेरिंग ,मुद्रा -भूटानी NGULTRUM
10 .एमपी सरकार ने राज्य में ''KILL KORONA ''अभियान शुरू करने का किया ऐलान।
No comments:
Post a Comment