DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खेलो इंडिया ई-पाठशाला कार्यक्रम का उद्घाटन किया हैं।
2 .जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया हैं।
3 .नासा के अंतरिक्ष यात्री रोबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले को spaceX कैप्सूल ने सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचा दिया हैं।
4 .तेलंगाना सरकार द्वारा 2 जून को तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
5 .पीएम मोदी ने MSMEs को सशक्त बनाने के लिए ''चैपियंस '' प्लेटफार्म किया लॉन्च।
6 .यस बैंक ने गिरवी रखे गए शेयरों के जरिए डिश में खरीदी 24 .19 % की हिस्सेदारी।
7 .फ़ोर्ब्स लिस्ट में दुनिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों में विराट(66 वें 26 मिलियन आय )एकमात्र क्रिकेटर।
8 .WHO में जीवन रक्षक तकनीक की समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ''COVID -19 TECHNOLOGY ACCESS POOL '' लॉन्च किया हैं।
9 .मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान '' निसर्ग '' के महाराष्ट्र और गुजरात से टकराने की दी चेतावनी।
10.पूर्व स्प्रिंट ओलम्पिक बॉबी मोरो का निधन हो गया हैं,1956 में मेलबर्न ओलम्पिक खेलों में तीन एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीते 100 ,200 , 4 *100 मीटर में।
No comments:
Post a Comment