Thursday, 11 June 2020

11 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.रंजीत कुमार को ''NASA DISTINGUISHED SERVICE MEDAL '' से किया गया सम्मानित। 

2 .म्यांमार की सेना ''Tatmadaw '' ने की facebook पर वापसी। 
राजधानी -नेपिटाव , मुद्रा - बर्मी केत ,राष्ट्रपति -विन माइंट 

3 .डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ़  एडवांस्ड टेक्नोलोजी (DIAT ) ने covid -19 से बचाव के लिए तैयार किया ''  Ananya '' फॉर्मुलेशन कुलपति - सीपी रामनारायण ,मुख्यालय :पुणे ,महाराष्ट्र 

4 .पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन चरण सेठी का निधन हो गया ,वे ओडिसा के भद्रक से आठ बार सांसद रहे हैं। 

5 .एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट (AIU ) ने प्रतिबंधित पदार्थो के पॉजिटिव टेस्ट के बाद 4 साल के लिए गोमती मारीमुथु पर  प्रतिबंध लगा दिया हैं। 

6 .जिओ प्लेटफार्म ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी से 5683.50 करोड़ रूपए का निवेश प्राप्त किया हैं। 

7 IIT -गगुवाहाटी के छात्रों ने विकसित की ''flyzy '' मोबाइल ऐप्प। 

8 .विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल को दिया 1950 करोड़ रूपए का ऋण। 
मुख्यमंत्री - ममता बनर्जी ,राज्यपाल - जगदीप धनकड़ ,विश्व बैंक अध्यक्ष - डेविड [मलपास 

9 .इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (IL &FS ) ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेकसिटी में 50 % हिस्सेदारी 32.71 करोड़ में बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। 

10 .अनिल वल्लूरी को गूगल क्लाउड इंडिया का नया वरिष्ठ निदेशक। 

11 .भारत और डेनमार्क ने '' बिजली सहयोग '' लिए समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर। 

12 .वकील जावेद इकबाल वानी को  बनाया गया जम्मू -कश्मीर उच्च न्यायालय का नया न्यायाधीश। 

13 .NCERT और रोटरी इंडिया ने ई -सामग्री प्रसारित करने के लिए किया समझौता। 
NCERT निदेशक - हृषिकेश सेनापति 

14 .प्रतिवर्ष 09 जून को विश्व स्तर पर विश्व प्रत्यायन दिवस व्यापार और अर्थव्यवस्था में मान्यता की भूमिका को उजागर करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता हैं। 

No comments:

Post a Comment