Sunday, 21 June 2020

21 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS

1.19 वां महान जून विद्रोह 18 जून को मणिपुर के केकुरुपत में मनाया गया हैं। 

2 .यूनाइटेड नेशन हर साल 20 जून को विश्व स्तर पर विश्व शरणार्थी दिवस मनाता हैं ,इस वर्ष की थीम -''EVERY ACTION COUNTS ''.

3 .रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मार्केट कैपिटलाइजेशन की अवधि में $150 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया हैं। 

4 .वयोवृद्ध अर्थशास्त्री और 10 वें वित् आयोग के सदस्य B.P.R.विट्ठल  निधन। वह 1950 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी थे। 

5 .केंद्रीय कोयला ,खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने R&D पोर्टल '' SCIENSE AND TECHNOLOGY YOJNA FOR AATMANIRBHAR BHARAT IN MINING ADVANCEMENT (SATYABHAMA) ''शुरू किया हैं। 

6 .भारत को सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के एक गैर -स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया हैं।अगस्त 2021 के लिए भारत ,संयुक्त राष्ट्र निकाय के अध्यक्ष  के रूप में कार्य करेगा। 

7 .उर्जित पटेल  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP )के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं। 
 

No comments:

Post a Comment