Saturday, 20 June 2020

20 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION`



DAILY CURRENT AFFAIRS 
1.प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ सेक्सुअल वायलेंस इन कॉन्फिलिक्ट मनाया जाता हैं। 

2 .75 TH UN GENERAL ASSEMBLY :तुर्की के राजनयिक VOLKAN   BOZKIR को UN महासभा के 75 वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया हैं। 

3 .डॉ.हर्षवर्धन ने कोविड -19 के लिए लॉन्च की भारत की पहली मोबाइल लैब। 

4 .मलयालम फिल्म निर्देशक ,पटकथा ,लेखक और निर्माता के.आर। सच्चिदानंदन का निधन हो गया हैं। 

5 .ICICI होम फाइनेंस ने अफोर्डेबल हाउसिंग लोन योजना ''सरल '' की शुरू। 

6 .कर्णाटक सरकार द्वारा 18 जून 2020 को समूचे राज्य ''मास्क डे '' मनाया गया। 

7 .भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने OUTOTEC द्वारा METSO MINERALS के व्यवसाय का अधिग्रहण करने की मंजूरी दी हैं। 

8 .ब्रिटेन की प्रमुख तेल कंपनी ''ब्रिटिश पेट्रोलियम ''अपने वैश्विक व्यवसायों को सपोर्ट करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे में ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने जा रही हैं। 

9 .आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के लिए SIDBI के साथ एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। 

10 .प्रतिवर्ष 18 जून को विश्व स्तर पर ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता हैं ,ये दिन ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मनाया जाता हैं।  

No comments:

Post a Comment