DAILY CURRENT AFFAIRS
1.नीरकर प्रधान को नए भारतीय कार्यालय पेशेवर जोखिम प्रबन्धकों के अंतर्राष्ट्रीय संघ का नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया हैं।
2.प्रतिवर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर INTERNATIONAL WIDOWS DAY यानि अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता हैं।
3.सयुंक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस प्रतिवर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं।
4.मनसुख मंडाविया ने किया भारत के पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का उद्घाटन।
5.WWE रेसलिंग लीजेंड अंडरटेकर ने संन्यास का किया ऐलान।
6.यस बैंक ने स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत को-ब्रांडेड हेल्थकेयर कार्ड ''SWASTH CARD ''लॉन्च करने के लिए फिनटेक स्टार्टअप ''AFFORDPLAN ''के साथ साझेदारी की हैं।
7.प्रकाश जावड़ेकर ने 'कान फिल्म मार्केट 2020 '' में किया वर्चुअल इंडिया पवेलियन का उद्घाटन।
8.प्रतिवर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर ओलिम्पिक दिवस मनाया जाता हैं.इस वर्ष कोविड -19 महामारी के चलते ओलम्पिक मूवमेंट दुनिया का पहला सबसे बड़ा 24 घंटे का डिजिटल -ओलम्पिक वर्कआउट बनाकर ओलम्पिक दिवस मनाया जायेगा।
9 .फिल्म निर्माता और समाज-सेवी स्टीव बिंग का निधन। उन्होंने GET CARTER और EVERY BREATH जैसी फिल्में बनाने के साथ साथ कंगारू जैक फिल्म पटकथा भी लिखी हैं।
10 .जर्मन बुक ट्रेड अपने प्रतिष्ठित 2020 शांति पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री और दार्शनिक अमर्त्य सेन को चुना हैं।
11 .यूको बैंक ने बीमा उत्पाद बेचने के लिए चार बीमा कंपनियों (SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ,स्टार हेल्थ और एलायड इंश्योरेंस ,ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी ,रेलगेयर इंश्योरेंस कंपनी )के साथ समझौता किया हैं।
HQ. कोलकाता ,पश्चिम बंगाल ,CMD -अतुल कुमार गोयल
12 .अमीश त्रिपाठी ने अपनी नई फिक्सन बुक ''LEGAND OF SUHELDEV :THE KING WHO SAVED INDIA '' का विमोचन किया हैं।
13 .इसरो को लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट के लिए मिला पेटेंट।
No comments:
Post a Comment