DAILY CURRENT AFFAIRS
1.हर साल 14 जून को विश्व स्तर पर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता हैं ,इस वर्ष का विषय ''SAFE BLOOD SAVE LIVES ''और नारा '' GIVE BLOOD AND MAKE THE WORLD A HEALTHIER PLACE ''हैं।
2 .दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार सरकार द्वारा बिहार खादी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया हैं।
3 .नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और भूविज्ञानी कैथरीन डी. सुलिवन महासागर के सबसे गहरे बिंदु ,मरियाना ट्रेंच तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गयी हैं।
4 .मुंबई में अत्याधुनिक बाढ़ चेतावनी प्रणाली ''iflows '' शुरू की गयी हैं।
5 .UTI म्युचुअल फंड के इम्तियाजुर रहमान को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया हैं।
6 .भारत के सबसे वृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
7 .RBI ने P.K .मोहंती की अध्यक्षता में तैयार किया ''इंटरनल वर्किंग ग्रुप ''.
8 .CSIR ने नेशनल हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया हैं।,जिसे आरोग्य पथ '' नाम दिया गया हैं।
9 .पंजाब सरकार ने लॉन्च की ''घर घर निगरानी '' मोबाइल ऍप।
10 .सेंट्रल रेलवे ने रोबोट ''कैप्टन अर्जुन '' को किया लॉन्च। ये यात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा कवच प्रदान करेगा और रेलवे परिसर में सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।
11 .स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के निदेशक अतुल श्रीवास्तव का निधन हो गया हैं।
12 .शंभु एस। कुमारन को फिलीपींस गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
राजधानी -मनिला ,मुद्रा -फिलीपींस पेसो ,राष्ट्रपति -रोड्रिगो दुतेर्ते
No comments:
Post a Comment