DAILY CURRENT AFFAIRS
1. हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 120 का रोजगार सहर में रहने वालों के लिए दिया जायेगा।
2. देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड -19 महामारी पर 'कोविड कथा '' नाम से एक मल्टीमीडिया गाइड लॉन्च की हैं।
3. फेसबुक ने एक होम -टू -होम फेडरेशन कॉंसर्ट -''I FOR INDIA'' जिसमे बॉलीवुड के बड़े सितारों को शामिल किया।
4. प्रतिवर्ष 5 मई को मिडवाइफ के लिए इंटरनेशनल दिवस मनाया जाता हैं ,इस बार की थीम ''CELEBRATE ,DEMONSTRATE,MOBILISE,UNITE-OUR TIME IS NOW!
5.केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज और कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार के ई -मार्केट पैलेस पोर्टल पर ''सरस कलेक्शन ''लॉन्च किया गया है.
6. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने ड्रग टेस्ट में फ़ैल होने के बाद भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी को चार साल के लिए बैन लगा दिया।
7 .भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन संपर्क समूह के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
8. भारतीय रिज़र्व बैंक ने CKP को -ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ,मुंबई का लाइसेंस रद्द आकर दिया हैं।
9. विश्व अस्थमा दिवस प्रतिवर्ष मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता हैं।
10. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के रूप में चिन्हित किया हैं।
THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Articulate(verb) स्पष्ट रूप से कहना
ex. She's unusually articulate for a ten-year-old.
2.Filmsy(adj)कमजोर
ex.The evidense against him is pretty filmsy.
3.Contemptuously तिरस्कारपूर्वक
ex. His lips curled contemptuously.
4.Hound(verb)सताना
ex. The police have promised to hound down those responsible for the explosion .
5.Glee(noun) बहुत ही अधिक ख़ुशी
ex. The children laughed with glee at the clown's antics.
6.Propel(verb) आगे बढ़ना ,प्रेरित करना
ex.Paddles are used especially to propel canoes and kayaks.
7.Hysteria(noun)आवेश
ex. A note of hysteria crept into her voice.
8.Pogrom(noun)सामूहिक हत्या
ex. It will be a greater blow than would be a dozen pogroms.
No comments:
Post a Comment