Sunday, 31 May 2020

31 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.जाने -माने एस्ट्रोलॉजर बेजान दारुवाला का निधन हो गया ,उनका नाम हार्पर कॉलिंग्स द्वारा प्रकाशित 'THE MILLENNIUM BOOK OF PROPHECY ' में पिछले  1000 वर्षों के 100 महान ज्योतिषियों में शामिल था। 

2 .4.2 % पर आकर  11 सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंची भारतीय अर्थव्यवस्था। 

3 .वयोव्रद्ध गीतकार योगेश गौड़ निधन हो गया ,उनके प्रसिद्ध गाने ''कही दूर जब दिन ढल जाए '' और ''जिंदगी कैसी है पहेली ''के बोल लिखे। 

4 .वाडा ने लम्बी दुरी की धाविका किरणजीत कौर पर डोपिंग के चलते लगाया 4 साल का बैन। 

5 .वेंकटरमनी सुमन्त्रण को एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया हैं। 

6 .रूस ने की ब्रिक्स के टैक्स प्राधिकारियों के प्रमुखों की बैठक की मेजबानी। 

7 .उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए  ''मुख्यमंत्री स्वरोजगार  योजना '' का किया शुभांरभ। 

8 . आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम  नेवल बेस INS कलिंग में रखी गयी मिसाइल पार्क '' अग्निप्रस्थ '' की  आधारशिला रखी। 

9 .प्रतिवर्ष 29 मई को INTERNATIONAL EVEREST DAY यानि अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। 

10 .केरल से राज्यसभा सांसद और लोकतांत्रिक जनता दल  के नेता  एम.पी. वीरेंद्र कुमार का निधन हो गया। 


  



 




 

No comments:

Post a Comment