Thursday, 7 May 2020

DATE 07 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.मेक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा कृष्णन रामचंद्रन को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

2.व्लादमीहिर पुतिन ने किम जोंग -उन को द्वितीय विश्व युद्ध मैडल से किया सम्मानित। 

3 .पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ''EXIT APP'' प्रवासियों के लिए लॉन्च किया गया हैं। 

4 .आईआईटी बॉम्बे के प्रोफ़ेसर सौरभ लोढ़ा को वर्ष 2020  के यांग कैरियर अवार्ड इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी से सम्मानित किया गया हैं। 

5 .भारतीय नौसेना द्वारा ''समुद्र सेतु '' नामक एक नया अभियान शुरू किया हैं,ये भारतीयों नागरिकों को विदेशों से वापस लाने के प्रयास के रूप में शुरू किया हैं। 

6 .DRDO ने विकसित किया अल्ट्रा वायलेट डिसइंफेक्शन टॉवर ,ये टॉवर भारी सक्रंमण वाले क्षेत्रों के त्वरित और रसायन मुक्त कीटाणुशोधन के लिए विकसित किया हैं। 

7 .लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने आर्मी ट्रैंनिंग कमांड की कमान संभाल  ली हैं। 

8 .सैनिक सेवा पदक पा चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री दलित एझिलामलाई का निधन हो गया हैं। 

9 .चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड -19  से जुडी सभी सूचनाएं मुहैया कराने के लिए ''CHDCOVID ''ऐप्प  को लॉन्च किया हैं। 


THE HINDU VOCAB 
1.Coddle (verb) सावधानी से देखभाल करना ,लाड़ प्यार करना 
ex.I love to coddle babies.I have a little one of my own.

2.Interlude(noun)अंतराल 
ex.Her time in paris was a happy interlude in a difficult career.

3.Devolution(noun)राज्यों को केंद्र द्वारा दिया गया अधिकार 
ex. It would also facilitate the devolution of power to the regions.

4.Clout (noun)बोलबाला , प्रभाव 
ex. He gave him a clout round the ear.

5.Unflinching निर्भीक 
ex.It is a brave and unflinching account of prison life.

6.Palpable महसूस करना 
ex. The tension between amy and jim is palpable.

7.Waft(verb) बह  कर जाना 
ex. A waft of perfume drifted into ingrid's nostrils.

8.Subvert(verb) नाश करना , भष्ट करना
ex.I subvert the whole world just to straighten your reflection. 

No comments:

Post a Comment