DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में 20 लाख करोड़ रूपए के आर्थिक पैकेज किया ऐलान और लॉकडाउन 4 में होंगे नए नियम।
2 भारत में होने वाले फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2021 के लिए किया गया स्थगित।
3 .पूर्व नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह का निधन हो गया।
4 .चीन की टीम द्वारा अमेरिका के खिलाफ खेले गये पहले FIDE CHESS .COM ऑनलाइन नेशंस कप संस्करण में जीत दर्ज की हैं।
5 .ओडिसा कैडर के IAS अधिकारी मनोज आहूजा को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
6 .भारत की स्टार टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा एशिया जोन के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं।
7 .गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में सभी होम डिलीवरी के लिए डिजिटल भुगतान करना अनिवार्य बना दिया गया हैं।
8 .झारखण्ड की सोहराई खोवर पेंटिंग और तेलगांना के तेलिया रुमाल को मिला जीआई टैग।
THE HINDU VOCAB WITH BEST EXAMPLES
1.Discernible प्रत्यक्ष
ex. Her face was barely discernible in the gloom.
2.Contour(noun) रूप रेखा
ex.The contour of the atlantic coast of america is very irregular.
3.Agility(noun) दक्षता
ex.He had the agility of a man half his age.
4.Mould(verb) गठन को प्रभावित करने वाला
ex. They broke the mould when they made you.
5.Hubris (noun) अभिमान
ex. There is no safety in unlimited technological hubris.
6.Quagmire (noun) तंग हालत नाजुक हालत
ex. Rain had turned the grass into a quagmire.
7.Bungled (adj)अनाड़ी
ex. The gang bungled the job and got caught.
8.Espouse(verb)सहारा देना
ex.You espouse democratic participation in design.
No comments:
Post a Comment