DAILY CURRENT AFFAIRS
1.भारत की सिफ़ारिश पर विश्व भर में 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं ,इसका उद्देश्य चाय श्रमिकों के अधिकारों ,दैनिक मजदूरी ,सामाजिक सुरक्षा और रोजगार सुरक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर करने के लिए मनाया जाता हैं।
2 .भारतीय इस्पात संघ ने दिलीप उम्मेन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।
3 .प्रतिवर्ष 21 मई को विश्व स्तर पर WORLD DAY FOR CULTURAL DIVERSITY फॉर DIALOGUE एंड DEVELOPMENT यानि संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस मनाया जाता हैं।
4 .जम्मू-कश्मीर ने शुरू किया " SUKOON -COVID -19 BEAT THE STRESS ''कार्यक्रम।
5 .फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी देने के लिए बजाज के साथ मिलाया हाथ।
6 .प्रतिवर्ष 20 मई को विश्व सस्तर पर मैट्रोलोजी डे मनाया जाता हैं ,इनका विषय ''MEASUREMENTS FOR GLOBAL TRADE ''हैं।
7 .भारतीय रेलवे ने अपने पहले 12000 हॉर्सपॉवर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव -WAG 12 का परिचालन शुरू कर दिया हैं।
8 .गोविंदा राजुलु चिंटला होंगे नाबार्ड के नए अध्यक्ष।
9 .महाराष्ट्र में IRDA लाइसेंस प्राप्त बीमा मध्यस्थ ''INTEGRATED RISK INSURENSE ''द्वारा '' मी अन्नपूर्णा ''नामक एक पहल शुरू की गयी हैं।
10 .डॉ. हर्षवर्धन 22 मई को सभांलेंगे WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार।
11 .भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता हैं,ये राजीव गाँधी की पुण्यतिथि के स्मृति में मनाया जाता हैं।
12 .वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने कारमेन रेनहार्ट को अपना नया उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया हैं।
13 .मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा ''दीदी वाहन सेवा ''शुरू की गयी हैं।
14 . नाडा ने पॉवरलिफ्टर्स सविता कुमारी और अंकित शिशोदिया को किया निलंबित।
THE HINDU VOCAB WITH GOOD EXAMPLES
1.Telltale (adj) किसी की चुगली करने वाला
ex.They examined the child carefully ,looking for telltale signs of abuse.
2.Panoply(noun)धूमधाम /शानदार प्रर्दशन
ex. He was attented ,as are all heads of state ,by a full panoply of experts.
3.Sanctimonious (adj) पाखंडी
ex. I wish she'd stop being so sanctimonious.
4.Inadvertent(adj)बेपरवाह /असावधान
ex. The government has said it was an inadvertent error.
5.Dilatory (adj) धीमा ,सुस्त
ex.The boss sacked a dilatory worker yesterday.
6.Envisage(verb) परिकल्पना करना
ex. What level of profit do you envisage.
7.Bewail (verb)शोक मनाना
ex.He bewailed the branches of discipline.
8.Pagan(noun)धर्मत्यागी
ex.The new religion was eager to convert the pagan world.
No comments:
Post a Comment