DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 25 मई को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
2 .भारत ने UPDF (युगांडा पीपल्स डिफेंस फोर्सेस ) को हैंडओवर किया ''INDIA '' वार गेम सेंटर।
3 .सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए के सीकरी ने नई दिल्ली में भारतीय विवाद समाधान केंद्र का उद्घाटन किया।
4 . अमेरिकी टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने संन्यास का किया ऐलान।
5 .प्रतिवर्ष 25 मई को विश्व स्तर पर विश्व थाइराइड दिवस एक रूप में मनाया जाता हैं
6 . फिनटेक स्टार्टअप ''ZAGGLE '' ने MSME के लिए नए भुगतान समाधान खोजने के लिए ''वीजा '' के साथ की साझेदारी।
7 .भारतीय नौसेना ने विकसित की ब्रिथेबिल '' नवरक्षक '' पीपीई किट।
8 .बॉलीवुड अभिनेता मोहित बघेल का निधन हो गया। इनका कॅरियर शुरुवात कॉमेडी शो '' छोटे मियां '' से की।
9 . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की SIDM , MSMEs के ई-कॉन्कलेव की अध्यक्षता।
10 .मणिपुर की ''KHUDOL '' पहल को दुनिया टॉप 10 पहलों में किया शामिल।
No comments:
Post a Comment