Sunday, 17 May 2020

17 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB

1 .प्रतिवर्ष मई महीने के तीसरे शनिवार को US ARMED FORCES DAY मनाया जाता हैं। 

2 .केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा डिजिटल प्रणाली के माध्यम से आदिवासी युवाओं को मेंटरशिप प्रदान करने के लिए ''GOAL (GOING ONLINE AS LEADERS )'' कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। 

3 . गुजरात सरकार द्वारा ''आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना ''  शुभांरभ किया गया हैं। 

4 .केंद्र सरकार और AIIB ने वेस्ट बंगाल में सिंचाई सेवाओं में सुधार के लिए OMU पर किये हस्ताक्षर। 

5 .दिल्ली पुलिस ने इंडियन रोबोटिक्स सोल्युशन के सहयोग से ''थर्मल कोरोना कॉम्बेट हेडगियर '' नामक उपकरण लॉन्च किया गया हैं। 

6 .IIT गांधीनगर द्वारा विकसित किया गया ''MIR AHD COVID -19 DASHBOARD .

7 .प्रतिवर्ष १६ 16 मई को प्रकाश के विज्ञान ,संस्कृति  और कला ,शिक्षा  एवं सतत विकास के साथ साथ चिकित्सा ,संचार और ऊर्जा के रूप में विविध क्षेत्रों में भी आम भूमिका निभाने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट दुनिया भर में मनाया जाता हैं। 

8 .साहित्य अकादमी से सम्मानित बंगाली लेखक देवेश रॉय का निधन। 


  
    THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Fervor (noun)  उत्साह ,जोश 
ex. He took up the cause with evangelical fervor.

2.Imminent आने वाला 

ex.The system is in imminent danger of collapse.

3.Paraphernalia निजी सामग्री 

ex.Police found cocaine and drug paraphernalia in the room.

4.Bandwagon (noun) जूनून 

ex.The world cup bandwagon is starting to roll.

5.Latch (verb) समझना 

ex.Ray went out ,leaving the door on the latch.

6.Deploy(verb)असरदार तरीके से इस्तेमाल करना 

ex.They tell us that we should not manufacture and deploy nuclear weapons.

7.Meagre (adj) थोड़ा 

ex. He busked to supplement his meagre wages.

8.Glitch (noun) खराबी 

ex.Company records were lost due to a computer glitch.

No comments:

Post a Comment