Tuesday, 26 May 2020

26 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS AND THE HINDU VOCAB


DAILY CURRENT AFFAIRS
1.भारत बना दुनिया में PPE किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता ,इसमें पहला स्थान  चीन का हैं। 

2 .लोकसभा में पारित किया खनिज कानून संशोधन विधेयक। 

3 .हरित ऊर्जा उपकरणों में आयत शुल्क में  20 % की वृद्धि। 

4 .भारत हॉकी के दिग्गज बलबीर सिंह दोसांझ का निधन हो गया हैं। 

5 .स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी आर्टीज अदुरीज ने संन्यास का किया ऐलान। 

6 .संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 23 मई को इंटरनेशनल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला  मनाया जाता हैं ,इसका विषय इस बार ''END GENDER INEQUALITY ! END FISTULA  NOW !

7 .प्रतिवर्ष 23 मई को अमेरिका के एक गैर -लाभकारी संगठन अमेरिकन टोर्टोइज रेस्क्यू द्वारा WORLD TURTLE DAY  यानि विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता हैं। 

8 .ऑस्ट्रेलिया टेनिस स्टार एशले कूपर का निधन। 

9. अभास झा होंगे जलवायु परिवर्तन के लिए विश्व बैंक के प्रैक्टिस मैनेजर। 

10 .फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) ने असम की उद्यमी फूकन को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। 

11 .मिजोरम मंत्रिमंडल ने ''खेलों '' को उद्योग एक दिया दर्जा। 

No comments:

Post a Comment