DAILY CURRENT AFFAIRS
1.हर साल विश्व स्तर पर 8 मई को वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता हैं ,ये दिन उन लोगो को समर्पित हैं जो भोजन की कमी , विभिन्न प्राकृतिक आपदाओ और युद्ध सहित किसी महामारी से पीड़ित होते हैं।
2 .भारत सरकार ने की विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए 'वन्दे भारत मिशन '' की शुरुआत ,इसमें 15000 भारतीयों को लाया जायेगा।
3 .मध्यप्रदेश बना स्कूली छात्रों को मिड-डे -मिल राशन उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बना।
4 .दीया मिर्जा 2022 तक बनी रहेंगी UNEP की गुडविल एम्बेसडर , UNEP DIR . इंगर एंडरसन ,HQ .नैरोबी ,केन्या
5 .प्रसिद्ध निर्देशक और कई पिक्सर फिल्मों की कहानी लिखने वाले रॉब गिब्स का निधन हो गया हैं।
6 .चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया अपना नया रॉकेट ''लॉन्ग मार्च 5 बी '',ये वेनचांग लॉन्च साइट से किया गया हैं।
7 .ईरान की सरकार ने हाल ही में अपनी मुद्रा का नाम बदलकर ''TOMAN ''रखने का फैसला किया हैं।
8 .मौसम विभाग अब पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए भी पूर्वानुमान को जारी करेगा।
9 .केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने हल ही में COVID -19 के उपचार के लिए आयुष आधारित ,आयुर्वेदिक से जुडी पद्धतियों पर क्लिनिकल रिसर्च स्टडीज पर ''आयुष संजीवनी एप्लीकेशन का शुंभारभ किया।
10 .प्रतिवर्ष 08 मई को विश्व स्तर पर विश्व थेलेसेमिया दिवस मनाया जाता हैं। ये ट्रांसमिशन से बचने और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरुरी टीकाकरण के महत्व के बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता हैं।
11 .तमिलनाडु सरकार सेवानिवृति की आयु को बढ़ाकर किया 59 वर्ष।
THE HINDU VOCAB WITH EXAMPLES
1.Catastrophe(noun)तबाही ,बर्बादी
ex. They were warned of the ecological catastrophe to come.
2.Entropy(noun)अव्यवस्था
ex.The entropy of gases is much higher than the entropy of solids.
3.Consciously जागृत होकर
ex. No person of independent mind will copy consciously.
4.Tenets(noun)कार्मिक सिद्धांत नियम
ex.Non-violense and patience are the central tenets of their faith.
5.Buzz(noun)अफवाह
ex.You can sense the creative buzz in the city.
6.Impede(verb)बाधा डालना
ex.The muddy roads impede our journey.
7.Dictum(noun)कथन ,कहावत
ex.This dictum is borne out again and again.
8.Benign(adj)जो घातक न हो
ex.They are normally a more benign audience.
No comments:
Post a Comment