DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 20 मई को विश्व स्तर पर WORLD BEE DAY यानि विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता हैं ,खाद्य उत्पादन का लगभग 33 % इन पर निर्भर करता हैं।
2 . चीन ने WHO को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का किया ऐलान।
3 .प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड के 86 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी नई किताब ''HOP ON :MY ADVENTURES ON BOATS ,TRAINS AND PLANES '' के ई -बुक संस्करण का विमोचन किया गया हैं।
4 .वाइस एडमिरल विनय बधवार ने जीता साल 2019 का अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड।
5 .दक्षिण मध्य रेलवे ने COVID मरीजों के लिए विकसित किया ''रेल -बॉट ''रोबोट।
6 .भारत ने फिलस्तीनी शरणार्थियो के लिए UNRWA को दी 2 मिलियन डॉलर को सहायता राशि।
7 .केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने लॉन्च की ''नेशनल टेस्ट अभ्यास ''मोबाइल ऐप्प ,ये JEE ,NEET की तैयारी हैतु किया गया।
8 .लता मंगेशकर ने आत्मनिर्भर भारत के लिए गाया ''JAYTU BHARATAM '' सॉन्ग ,ये प्रसून जोशी द्वारा लिखा गया हैं।
1.प्रतिवर्ष 20 मई को विश्व स्तर पर WORLD BEE DAY यानि विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता हैं ,खाद्य उत्पादन का लगभग 33 % इन पर निर्भर करता हैं।
2 . चीन ने WHO को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का किया ऐलान।
3 .प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड के 86 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी नई किताब ''HOP ON :MY ADVENTURES ON BOATS ,TRAINS AND PLANES '' के ई -बुक संस्करण का विमोचन किया गया हैं।
4 .वाइस एडमिरल विनय बधवार ने जीता साल 2019 का अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड।
5 .दक्षिण मध्य रेलवे ने COVID मरीजों के लिए विकसित किया ''रेल -बॉट ''रोबोट।
6 .भारत ने फिलस्तीनी शरणार्थियो के लिए UNRWA को दी 2 मिलियन डॉलर को सहायता राशि।
7 .केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने लॉन्च की ''नेशनल टेस्ट अभ्यास ''मोबाइल ऐप्प ,ये JEE ,NEET की तैयारी हैतु किया गया।
8 .लता मंगेशकर ने आत्मनिर्भर भारत के लिए गाया ''JAYTU BHARATAM '' सॉन्ग ,ये प्रसून जोशी द्वारा लिखा गया हैं।
THE HINDU VOCAB WITH GOOD EXAMPLES
1.Nimble (adj) तेज हल्का
ex. The boy was nimble and jumped clear of the truck.
2.Discreet चैतन्य होशियार
ex. There were gossipy and not always discreet.
3.Reciprocate परस्पर आदान -प्रदान करना
ex. They wanted to reciprocate the kindness that had been shown to them.
4.Oust (verb) निकाल देना
ex. Baby cuckoos oust other baby birds from nests.
5.Ponder (verb) विचार करना
ex. He continued to ponder the problem as he walked home.
6.Relegate(verb) पदावनति करना
ex. Woman tended to be relegated to typing and fills job
7.Assuage(verb)शांत करना और कम करना
ex. Talking to her helped to assuage my guilt.
8.Override(verb) से अधिक महत्वपूर्ण होना
ex. The heating system has a manual override.
No comments:
Post a Comment