DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .प्रतिवर्ष 29 मई को सयुंक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम '' WOMEN इन PEACEKEEPING : A KEY TO PEACE ''.
2 .आर श्रीलेखा केरल की पुलिस महानिदेशक बनने वाली पहली महिला होगी।
3 .प्रतिवर्ष 28 मई को विश्व स्तर अपर वर्ल्ड हंगर डे मनाया जाता हैं।
4 . भारत ने महाराष्ट्र की सड़कों के विकास के लिए एडीबी के साथ 117 अमेरिकी मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर।
5 भारतीय ओलंपिक संघ ने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को ओलम्पिक चैनल कमीशन का सदस्य चुना हैं।
HQ -लोजेन ,स्विजरलैंड ,अ. थॉमस बाख
6 .दक्षिण अफ्रीका HIV शोधकर्ता क्वारेशा अब्दुल करीम ने जीता क्रिस्टोफ मेरीएक्स पुरस्कार।
7 .केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET ) का नाम बदलकर सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET ) कर दिया गया है।
8 .विप्रो ने थियरी डेलापोर्ट को अपने नये सीईओ और एमडी।
9 .ऐमान इज्ज़त को फ्रांसीसी टेक्नोलॉजी प्रमुख कैपजेमिनी समूह का नया सीईओ नियुक्त किया गया।
10 .लियोपुरी होंगे जेपीमॉर्गन साऊथ एशिया और साऊथ ईस्ट एशिया के नए अध्यक्ष।
11. प्रतिवर्ष 29 मई को विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम ''GUT MICROBIOME : A GLOBAL PERSPECTIVE ''.
ये वर्ल्ड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन (WGO ) द्वारा WGO फाउंडेशन के सहयोग से मनाया जाता हैं।
HQ -मिल्वौकी ,विस्कॉन्सिन ,अमेरिका ,1958
12 .छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी का निधन हो गया
No comments:
Post a Comment