DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .विश्व बैंक ने भारत में STARS कार्यक्रम के लिए मंजूर की 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि। ये छः राज्यों हिमाचल प्रदेश ,केरल ,मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र ,ओडिशा और राजस्थान में शुरू किया जायेगा
2 .खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA )की पहली मोबाइल ऐप्प ''लॉन्च की हैं।
3 .SWIGGY ने डिजिटल वॉलेट के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलाया हाथ। इसका नाम -SWIGGY MONEY ''रखा।
SWIGGY -HQ बेंगलुरु ,CEO -श्रीहर्ष मैजिटि
ICICI -HQ मुंबई ,CEO -संदीप बख्शी
4 .एमपी सरकार ने ''हमारा घर -हमारा विद्यालय ''अभियान का किया शुभांरभ।
5 .साल में दो बार आयोजित की जाने वाली आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस )समिट 2020 का 36 वां संस्करण वियतनाम के हनोई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया हैं। इस शिखर सम्मेलन का विषय ''COHESIVE AND RESPONSIVE ASEAN ''था।
सदस्य देश -इंडोनेशिया ,थाईलैंड ,सिंगापुर ,फिलीपींस ,मलेशिया ,वियतनाम ,ब्रुनेई।,कम्बोडिया ,म्यांमार (बर्मा ),लाओस
6 .दिल्ली सरकार ने कोविड -19 मरीजों के ईलाज के लिए देश में अपनी तरह के पहले ''प्लाज्मा बैंक ''को स्थापित करने की घोषणा की हैं।
7 .नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे अथवा CA डे प्रतिवर्ष 01 जुलाई को मनाया जाता हैं। ICAI अध्यक्ष -अतुल कुमार गुप्ता
8 .RBI के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन को पहले आधिकारिक सांख्यिकी में लाइफटाइम अचीवमेंट्स के पहले प्रो. पी.सी. महालनोबिस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
9 .भारत में हर साल 01 जुलाई NATIONAL DOCTORS DAY यानि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष का विषय ''LESSEN THE MORTALITY OF COVID 19 ''हैं।
10 .गुडनी जोहान्सन को पुनः आइसलैंड का राष्ट्रपति चुना गया हैं। राजधानी -रेकजाविक ,मुद्रा -आइसलैंडिक क्रोना
11 .भारत सरकार ,तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक 250 मिलियन डॉलर मूल्य की दो परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
12 .महान हास्य कलाकार कार्ल रीनर का निधन ,वे एक लेखक ,हास्य अभिनेता और निर्देशक थे।
13 .कर्नाटक सरकार ने ''कौशल कनेक्ट फोरम ''नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया हैं। यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वालों की एक मंच पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ने का प्रयास हैं।
14 .प्रतिवर्ष 01 जुलाई को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस मनाया जाता हैं। यह दिन दुनिया भर में डाक कर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता हैं। भारतीय डाक महानिदेशक -अरुंधति घोष