Sunday, 5 July 2020

05 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .प्रतिवर्ष  जुलाई के पहले शनिवार को सयुंक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाता हैं ,UN ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 मनाने के लिए ''#COOPS4CLIMATE ACTION''मुहिम भी चला रहा हैं। 

2 .केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने ''DRUG  DISCOVERY HACKATHAON 2020 ''शुरू किया। 

3 .विश्व के नंबर एक पर रहे बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन को चीन से दो बार के ओलिम्पिक बैडमिंटन चैम्पियन ने संन्यास की घोषणा की।

4 .जर्मन प्रौद्योगिकी फर्म SAP इंडिया ने भारतीय MSMEs के लिए GLOBAL BHARAT PROGRAM शुरू किया। 

5 .रुसी राष्ट्रपति व्लादमीहिर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है ,वे 2036 तक सत्ता में बने रहने के लिए तैयार हैं। 

6 .सेंट्रल बैंक एंड सुपरवाइजर्स नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फाइनेंसियल सिस्टम (NGFS ) को एशियाई विकास बैंक ने एक पर्यवेक्षक के रूप शामिल किया हैं। 
 

Saturday, 4 July 2020

GOOD MANNERS FOR EVERYONE

           GOOD MANNERS FOR EVERYONE

अगर आपमें भी हैं ये 25 आदतें तो आप करियर में हो सकते हैं सफल:
1. समय का पाबंद होना.

2. हमेशा नए आइडियाज सर्च करते रहना. 

3. पुरानी गलतियों से सीखते रहना.

4. सफल लोगों को देखकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर करना.

5. भविष्य में क्या करना चाहिए इसकी सीख खुद से लेते रहना.

6. कुछ नया सीखने से प्यार करना.

7. बड़े सपने देखना.

8. किसी भी काम को अधूरा न छोड़ना.

9. कठिन मेहनत से प्यार करना.

10. ऐसे लोगों की मदद करना जिन्हें मदद की जरूरत हो.

11. लोगों को प्रभावित करने के तरीके सीखना.

12. खुद पर नाज होना.

13. खुद के कामों के लिए डेडलाइन सेट करना.

14. अपनी जिंदगी से ऐसी चीजों को निकाल देना, जिससे समय का नुकसान होता हो.

15. लोगों की भावनाओं की कद्र करना.

16. हमेशा नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना.

17. नई टेक्नोलॉजी के लिए क्रेजी हो जाना.

18. हर दिन की घटनाओं से अपडेट रहना. 

19. दूसरों की सलाह पर ध्यान देना.

20. त्याग करने के लिए तैयार रहना.

21. बीती हुई बातों का देर तक मलाल न करना .

22. अच्छी किताबें पढ़ना.

23. खुद से बातें करना.

24. बड़ी चुनौतियां और बड़े फैसले लेने की काबिलियत रखना.

25. खाली समय में भी कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहना.


GOOD MANNERS FOR COUPLES
1 .हमेशा आई लव यू कहना और एक दूसरे को अच्छा महसूस कराना। 

2 .एक दूसरे को हग करना। 

3 .एक दूसरे को मजाक बनाना। 

4 .एक दूसरे की सराहना करना। 

5 .एक साथ बैठकर भविष्य की प्लानिंग करना। 

6 .लेकिन जरुरत के हिसाब से उसमें परिवर्तन भी करना। 

7 .एक दूसरे को सुख दुःख में साथ निभाना और भावनात्मक रूप से हेल्प करना। 

8 .एक दूसरे की सुननी चाहिए और फिर शांति से निर्णय लेना लेना चाहिए। 

9 .एक दूसरे को समय देते हैं। 

10 .एक दूसरे का अंतिम समय तक साथ निभाते हैं और एक दोस्त की तरह रहते हैं। 

11.Husband Wife इस बात को accept करले  की दो different person  की सोच भी different होती है.

12.कभी भी अपने partner से taunt मरकर बात न करें.

13.Husband Wife एकदूसरे की छोटी छोटी बातो को ignore  करे .

14.एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखे.

15. Husband Wife एक दूसरे के parents को respect दे .

16.Husband Wife एक दूसरे के लिए Loyal रहे .

17.तन-मन की सेहत पर रखें नजर.

18.डेली लाइफ के तनाव से दूर रहें.

19.साल में एक बार पर्यटन पर जरूर जाएं.

20.सरप्राइज गिफ्ट से करें खुश.

21.खुशी भरे पलों की याद दिलाएं.

04 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.हर साल 02 जुलाई को विश्व स्तर पर WORLD SPORTS JOURNALISTS DAY यानि विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS )की 70 वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए 1994 में की गयी हैं। 
HQ -लोजेन ,स्वीज़रलेंड,AIPS अध्यक्ष -गियान्नी मेरलो 

2 .भारतीय -अमेरिकी पुलित्जर पुरुस्कार विजेता लेखक एवं फिजिशियन सिद्धार्थ मुखर्जी और हावर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राजचेट्टी को COVID -19 महामारी को रोकने के लिए उनके प्रयास के लिए ुब्को कार्नेगी कॉर्पोरेशन ऑफ नन्यूयार्क ने ''2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स '' की सूची में शामिल 38 अमेरिकी नागरिकों के साथ सम्मानित किया गया हैं। 

3 .विश्व बैंक ने भारत के MSMEs के लिए 750 मिलियन डॉलर के MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं। 

4 .भारत सरकार ने गैर -बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC )/हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC )के लिए 30000 करोड़ रुपये की एक विशेष नकदी प्रवाह योजना को मंजूरी दी हैं.

5 .भारत और बांग्लादेश द्वारा 50:50 सयुंक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। 

6 .IIT कानपुर ने एक घर-से -कक्षा टीचिंग सेटअप ''MOBILE MASTERJEE ''विकसित किया हैं। 

7 .फ्रांस के प्रधानमंत्री एडोरड फिलिप ने दिया इस्तीफ़ा। 

8 .मिजोरम के पूर्व विधानसभा स्पीकर राकमलोवा का निधन। 

9 .उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू द्वारा ''FUTURE OF HIGHER EDUCATION-NINE MEGA TRENDS ''नामक एक पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किया गया और इसको CA वी पट्टाभि राम द्वारा लिखा गया हैं। 

10 .दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन।  

Friday, 3 July 2020

03 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



 DAILY CURRENT AFFAIRS
1.केंद्रीय इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्रकृति गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में ''CONTINUOUS GALVANIZED REBER ''प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया हैं। 

2 .प्रोफेसर संजय द्विवेदी को भारतीय जनसंचार संस्थान का महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी हैं। 

3 .श्रीकांत माधव वैध ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष का कार्यभार सभांल लिया हैं। नई दिल्ली ,1959 

4 .रविंद्र भाकर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। HQ .-मुंबई ,अध्यक्ष -प्रसून जोशी। 

5 .भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विजडन द्वारा भारत में 21 वीं सदी का ''MOST VALUABLE PLAYER ''चुना गया हैं।

6 . शंशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा। CEO -मनु साहनी ,HQ - दुबई ,संयुक्त अरब अमीरात 

7 .इंद्रमणि पांडे को जिनेवा में सयुंक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधि बनाया गया हैं। 

8 .पाकिस्तानी सेना ने मेजर जनरल निगार जोहर को पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त करने का ऐलान किया हैं। 

9 .HDFC बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ''ई -किसान धन ''ऐप्प लॉन्च की हैं। 

10.फिच ने FY22 में भारत के जीडीपी विकास दर के अपने पहले अनुमान 9.5%को घटाकर किया 8 % .

Thursday, 2 July 2020

02 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .विश्व बैंक ने भारत में STARS कार्यक्रम के लिए मंजूर की 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि। ये छः राज्यों हिमाचल प्रदेश ,केरल ,मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र ,ओडिशा और राजस्थान में शुरू किया जायेगा 

2 .खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA )की पहली मोबाइल ऐप्प ''लॉन्च की हैं। 

3 .SWIGGY ने डिजिटल वॉलेट के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलाया हाथ।  इसका नाम -SWIGGY MONEY ''रखा। 
SWIGGY -HQ बेंगलुरु ,CEO -श्रीहर्ष मैजिटि 
ICICI -HQ मुंबई ,CEO -संदीप बख्शी 

4 .एमपी सरकार ने ''हमारा घर -हमारा विद्यालय ''अभियान का किया शुभांरभ। 

5 .साल में दो  बार आयोजित की जाने वाली आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस )समिट 2020 का 36 वां संस्करण वियतनाम के हनोई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया हैं। इस शिखर सम्मेलन का विषय ''COHESIVE AND RESPONSIVE ASEAN ''था। 
सदस्य देश -इंडोनेशिया ,थाईलैंड ,सिंगापुर ,फिलीपींस ,मलेशिया ,वियतनाम ,ब्रुनेई।,कम्बोडिया ,म्यांमार (बर्मा ),लाओस 

6 .दिल्ली सरकार ने कोविड -19 मरीजों के ईलाज के लिए देश में अपनी तरह के पहले ''प्लाज्मा बैंक ''को स्थापित करने की घोषणा की हैं। 

7 .नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे अथवा CA डे प्रतिवर्ष 01 जुलाई को मनाया जाता हैं। ICAI अध्यक्ष -अतुल कुमार गुप्ता 

8 .RBI के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन को पहले आधिकारिक सांख्यिकी में लाइफटाइम अचीवमेंट्स के पहले प्रो. पी.सी. महालनोबिस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया हैं। 

9 .भारत में हर साल 01 जुलाई NATIONAL DOCTORS DAY यानि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष का विषय ''LESSEN THE MORTALITY OF COVID 19 ''हैं। 

10 .गुडनी जोहान्सन को पुनः आइसलैंड का राष्ट्रपति चुना गया हैं। राजधानी -रेकजाविक ,मुद्रा -आइसलैंडिक क्रोना

11 .भारत सरकार ,तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक 250 मिलियन डॉलर मूल्य की दो परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं। 

12 .महान हास्य कलाकार कार्ल रीनर का निधन ,वे एक लेखक ,हास्य अभिनेता और निर्देशक थे। 

13 .कर्नाटक सरकार ने ''कौशल कनेक्ट फोरम ''नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया हैं। यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वालों की एक मंच पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ने का प्रयास हैं। 

14 .प्रतिवर्ष 01 जुलाई को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस मनाया जाता हैं। यह दिन दुनिया भर में डाक कर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता हैं। भारतीय डाक महानिदेशक -अरुंधति घोष  

Wednesday, 1 July 2020

01 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 30 जून को विश्व स्तर पर INTERNATIONAL ASTEROID DAY यानि अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह अथवा एस्टोरॉयड दिवस मनाया जाता हैं। 

2 .दिग्गज कन्नड़ लेखक गीता नागभूषण का निधन हो गया हैं , वे कर्नाटक साहित्य अकादमी की अध्यक्षता के रूप में कार्य कर चुकी हैं। 

3 .हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे ऑफ़ पार्लियमेंटिज्म यानि अंतर्राष्ट्रीय पार्लिमेंटिज्म अथवा संसदीय दिवस मनाया जाता हैं। 

5 .उत्तराखंड के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊं के मुनस्यारी में भारत का पहला ''कवक पार्क ''विकसित किया हैं। 

6 .मलावी के नए राष्ट्रपति लाजर चकवेरा बन गए हैं ,राजधानी -लिलोंग्वे 
मलावी की मुद्रा -मलावियन  कवाचा 

7 .महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कविड -19 मरीजों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थैरेपी टेस्टिंग ''प्रोजेक्ट प्लेटिना '' लॉन्च किया हैं। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 16.65 करोड़ रूपए मंजूर किये हैं। 

8 .पॉपस्टार बेयोंसे को BET 2020 HUMANITARIAN AWARD से किया गया सम्मानित। 

9 .भारत और भूटान द्वारा भूटान में 600 मेगावाट की खोलोंगछू पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं। 
 भूटान राजधानी -थिम्पू ,PM -लोतेय त्शेरिंग ,मुद्रा -भूटानी NGULTRUM 

10 .एमपी सरकार ने राज्य में ''KILL KORONA ''अभियान शुरू करने का किया ऐलान।  

Tuesday, 30 June 2020

30 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1 .भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 29 जून को प्रो.पी.सी. महालनोबिस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता हैं। इस बार का विषय ''सतत विकास लक्ष्य 3 -उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली और सतत विकास लक्ष्य 5 -लैंगिक समानता '' को चुना हैं। 

2 .नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ उन्नत श्रेणी का टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम ''मारीच 


3 .phonepe ने UPI मल्टी -बैंक मॉडल के ICICI बैंक के साथ किया टाई -अप। PHONE PAY EST. दिसंबर 2015 ,सीईओ -समीर निगम 
HQ .-बेंगलुरु ,कर्णाटक। 

4 .केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकारी ई -मार्केट प्लेस पर ट्राइब्स इंडिया स्टोर का किया उद्घाटन। TRIFED अध्यक्ष -रमेशमीणा। 
5 .ड्रोन से टिड्डियों को नियंत्रित करने वाला पहला देश भारत बना हैं। 

6 .सयुंक्त राष्ट्र ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा को किया सम्मानित। 

7 .आयरलैंड के निचले सदन द्वारा माइकल मार्टिन को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री चुना गया हैं। राजधानी -डबलिन ,मुद्रा -यूरो 

8 .नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉन्च किया ''गरीब कल्याण रोजगार अभियान '' वेब पोर्टल। 

9.IAS अधिकारी विनी महाजन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव बन गयी हैं। 

10 .भारतीय अम्पायर नितिन मेनन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया हैं। 2020 -2021 हेतू।  

Thursday, 25 June 2020

25 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.वसीम जाफर को बनाया गया उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच। 

2 .पूर्व भारतीय निशानेबाज और कोच पूर्णिमा जनेन का कैंसर के कारण निधन हो गया हैं। 

3 .तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी ने नमक्कल में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट  उद्घाटन किया। 

4 .राजस्थान सरकार जल्द  गरीबों के लिए इंदिरा रसोई शुरू करने  की योजना बना रही। 

5 .कर्नाटक बैंक ने सूक्ष्म उधमियों के लिए ''KBL MICRO MITRA ''नामक एक नया उत्पाद लॉन्च किया हैं। CEO -महाबलेश्वर एम.एस.

6. मूडीज ने वित् वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी 3.1 % की दर से घटने का लगाया अनुमान। 

7 .इंडियन फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी एंड अलाइड सर्विसेज (IFTAS) ने टी रबी शंकर को संगठन  अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की हैं। 

8 .केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने ''EXCLUSIVE INVESTMENT FORUM ''किया लॉन्च। 

9 .केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा ''YUKTI 2.0 '' प्लेटफार्म को वर्चुअली शुभांरभ  हैं। 

10 .भारत सरकार ने सभी सहकारी बैंकों को भारतीय रिज़र्व बैंक की देखरेख में लाने का किया फैसला। 

11 .IIT -बॉम्बे ने इंडियन रिसीवर चिप ''DHRUVA ''तैयार की हैं। इस चिप का का इस्तेमाल मोबाइल फोन और रूट गैजेट में देश में लोकेशन की जानकारी और मार्ग को खोजने के लिए किया जा सकता  हैं। 

12 .भारत फिलिस्तीन शरणार्थियो के लिए UNRWA को देगा 10 मिलियन डॉलर की सहायता राशि  दी हैं। 

Wednesday, 24 June 2020

24 JUNE 2020 THE HINDU VOCAB SESSION



THE HINDU VOCAB
1.Contemplate(verb)  चिंतन करना
ex. The explanation is still worrying to contemplate.
 
2.Immutable अपरिवर्तनीय 
ex. This decision should not be seen as immutable.

3.Slant(noun) द्रष्टिकोण 
ex. People were trying to look for a negative rather than a positive slant ,which is the way they have chosen to go.

4.Predicate(verb) निर्धारक होना 
ex. The theory of structure on which later schemistry was predicated.

5.Predilection(noun) झुकाव ,पक्षपात 
ex.An artist with a predilection for bright colours.

6.Complacency आत्मसंतोष 
ex. His early success as a writer led to complacensy and arrogense.

7.Dissuade(verb) न करने के लिए समझाना 
ex. I tried to dissuade him from giving up his job.

8.Deploy(verb) असरदार तरीके से इस्तेमाल करना 
ex. She rejected the arguments that had been deployed against her.

9.Conundrum(noun) समस्या 
ex. One of the most difficult conundrums for the experts.

10.Precipitate जल्द 
ex. Declaring victory would not only be precipitate but dangerous.

24 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.नीरकर प्रधान को नए भारतीय कार्यालय पेशेवर जोखिम प्रबन्धकों के अंतर्राष्ट्रीय संघ का नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया हैं। 

2.प्रतिवर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर INTERNATIONAL WIDOWS DAY  यानि अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता हैं। 

3.सयुंक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस प्रतिवर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं। 

4.मनसुख मंडाविया ने किया भारत के पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का उद्घाटन। 

5.WWE रेसलिंग लीजेंड अंडरटेकर ने संन्यास का किया ऐलान। 

6.यस बैंक ने स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत को-ब्रांडेड हेल्थकेयर कार्ड ''SWASTH CARD ''लॉन्च करने के लिए फिनटेक स्टार्टअप ''AFFORDPLAN ''के साथ साझेदारी की हैं। 

7.प्रकाश जावड़ेकर ने 'कान फिल्म मार्केट 2020 '' में किया वर्चुअल इंडिया पवेलियन का  उद्घाटन। 

8.प्रतिवर्ष 23 जून को विश्व स्तर  पर ओलिम्पिक दिवस मनाया जाता हैं.इस वर्ष कोविड -19 महामारी के चलते ओलम्पिक मूवमेंट दुनिया का पहला सबसे बड़ा 24 घंटे का डिजिटल -ओलम्पिक वर्कआउट बनाकर ओलम्पिक दिवस मनाया जायेगा। 

9 .फिल्म निर्माता और समाज-सेवी स्टीव बिंग का निधन। उन्होंने GET CARTER और EVERY BREATH जैसी फिल्में बनाने के साथ साथ कंगारू जैक फिल्म पटकथा भी लिखी हैं। 

10 .जर्मन बुक ट्रेड अपने प्रतिष्ठित 2020 शांति पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री और दार्शनिक अमर्त्य सेन को चुना हैं। 

11 .यूको बैंक ने बीमा उत्पाद बेचने के लिए चार बीमा कंपनियों (SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ,स्टार हेल्थ और एलायड इंश्योरेंस ,ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी ,रेलगेयर इंश्योरेंस कंपनी )के साथ समझौता किया हैं। 
HQ. कोलकाता ,पश्चिम बंगाल ,CMD -अतुल कुमार गोयल 

12 .अमीश त्रिपाठी ने अपनी नई फिक्सन बुक ''LEGAND OF SUHELDEV :THE KING WHO SAVED INDIA '' का विमोचन किया हैं। 

13 .इसरो को लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट के लिए मिला पेटेंट। 

Tuesday, 23 June 2020

23 JUNE 2020 THE HINDU VOCAB SESSION



THE HINDU VOCAB

1.Reel(verb)  चक्कर खाना ,हिल जाना 
ex.I was still reeling from the shock.

2.Spell(verb) कारण बनना 
ex. The plans would spell diaster for the economy.

3.Eschew(verb) त्यागना 
ex. He had eschewed politics in favour of a life practising law.

4.Consensus(noun) सामंजस्य 
ex. There is a growing consensus of opinion on this issue.

5.Vintage(adj) विशिष्ट 
ex. 2008 was not a vintage year for the movies.

6.Antithesis(noun) विपरीत 
ex. The current establishment is the antithesis of democracy.

7.Adjournment स्थगन 
ex. The judge granted us a short adjournment.

8.Fray(verb) चिढ़ना 
ex. Despite this i was full of restless energy and my nerves were fraying.

9.Tentamount बराबर 
ex. The consequense could have been tantamount to a death sentense.

10.Harbinger(noun) सूचक 
ex. It's the first crack of the bat that's the true harbinger of spring.

23 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.अमेरिकी सीनेट ने भारतीय -अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ.सेतुरामन पंचनाथन को राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं। 

2 .पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर राजिंदर गोयल का निधन हो गया हैं। 

3 .पदम् श्री पुरस्कार  सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया हैं। 

4 .संक्रांति के जश्न का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं। 

5 .भारत सरकार की ओर से एक्सपोर्ट -इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम बैंक )द्वारा 20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट को निकारागुआ गणराज्य की सरकार के लिए विस्तारित किया गया हैं। 

6 .विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता हैं। 

7 .भारत के निकी पुनाचा को ITF वर्ल्ड टेनिस टूर प्लेयर मेंस पैनल में शामिल किया गया हैं। 

8.प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस मनाया जाता हैं। इस वर्ष की थीम -''hydrography enabling autonomous technologies'' रखी गयी हैं। 

9 .भारत ने 32 वीं वर्चुअल EAG बैठक में लिया हिस्सा। 

10 .फ्रांस ने भारत की कोविड -19 प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए 200 मिलियन -यूरो के ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर। 

11 .नीति आयोग भारत में अंतर्राष्ट्रीय परिवहन फोरम के सहयोग से '' DECARBONISHING TRANSPORT IN INDIA '' परियोजना का शुभांरभ करेगा। 

12 .विश्व बैंक ने बांग्लादेश के लिए मंजूर की 1.05 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि। 

13 .विजय खंडूजा को जिंबाब्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया हैं। 

Sunday, 21 June 2020

21 JUNE 2020 THE HINDU VOCAB



THE HINDU VOCAB  WITH EXAMPLES
1.Grapple(verb) सामना करना 
ex.Passers-by grappled with the man after the attack.

2.Proclamation घोषणा 
ex.The government restricted the use of water by proclamation.

3.Depict(verb) वर्णन करना 
ex. The artist had depicted her lying on a bed .

4.Accede(verb) स्वीकार करना 
ex. The authorities did not accede to the strikes's demands.

5.Outlive(verb) से अधिक समय तक टिका रहना 
ex. The machine had outlived its usefulness.

6. Wane(verb) क्षीण होना 
ex. Their popularity waned during that period.

7.Inroad(noun) आक्रमण 
ex. The firm is beginning to make inroads into the UK market.

8.Limbo(noun) अनिश्चय की स्थिति 
ex. The legal battle could leave the club in limbo until next year.

9.Loom(verb) पास ही मंडराना 
ex. The concerns about traffic congestion on main street loom large in our small town.

10.Introspect(verb) आत्मविश्लेषण करना 
ex. They must introspect more about the quality of their law enforcement work.

21 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS

1.19 वां महान जून विद्रोह 18 जून को मणिपुर के केकुरुपत में मनाया गया हैं। 

2 .यूनाइटेड नेशन हर साल 20 जून को विश्व स्तर पर विश्व शरणार्थी दिवस मनाता हैं ,इस वर्ष की थीम -''EVERY ACTION COUNTS ''.

3 .रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मार्केट कैपिटलाइजेशन की अवधि में $150 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया हैं। 

4 .वयोवृद्ध अर्थशास्त्री और 10 वें वित् आयोग के सदस्य B.P.R.विट्ठल  निधन। वह 1950 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी थे। 

5 .केंद्रीय कोयला ,खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने R&D पोर्टल '' SCIENSE AND TECHNOLOGY YOJNA FOR AATMANIRBHAR BHARAT IN MINING ADVANCEMENT (SATYABHAMA) ''शुरू किया हैं। 

6 .भारत को सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के एक गैर -स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया हैं।अगस्त 2021 के लिए भारत ,संयुक्त राष्ट्र निकाय के अध्यक्ष  के रूप में कार्य करेगा। 

7 .उर्जित पटेल  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP )के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं। 
 

Saturday, 20 June 2020

20 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION`



DAILY CURRENT AFFAIRS 
1.प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ सेक्सुअल वायलेंस इन कॉन्फिलिक्ट मनाया जाता हैं। 

2 .75 TH UN GENERAL ASSEMBLY :तुर्की के राजनयिक VOLKAN   BOZKIR को UN महासभा के 75 वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया हैं। 

3 .डॉ.हर्षवर्धन ने कोविड -19 के लिए लॉन्च की भारत की पहली मोबाइल लैब। 

4 .मलयालम फिल्म निर्देशक ,पटकथा ,लेखक और निर्माता के.आर। सच्चिदानंदन का निधन हो गया हैं। 

5 .ICICI होम फाइनेंस ने अफोर्डेबल हाउसिंग लोन योजना ''सरल '' की शुरू। 

6 .कर्णाटक सरकार द्वारा 18 जून 2020 को समूचे राज्य ''मास्क डे '' मनाया गया। 

7 .भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने OUTOTEC द्वारा METSO MINERALS के व्यवसाय का अधिग्रहण करने की मंजूरी दी हैं। 

8 .ब्रिटेन की प्रमुख तेल कंपनी ''ब्रिटिश पेट्रोलियम ''अपने वैश्विक व्यवसायों को सपोर्ट करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे में ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने जा रही हैं। 

9 .आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के लिए SIDBI के साथ एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। 

10 .प्रतिवर्ष 18 जून को विश्व स्तर पर ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता हैं ,ये दिन ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मनाया जाता हैं।  

Friday, 19 June 2020

19 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.प्रतिवर्ष 18 जून को विश्व स्तर पर सस्टनेबल गेस्ट्रोनॉमी डे मनाया जाता हैं। 

2 .चौथे एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 लो मेजबानी बहरीन करेगा। 
बहरीन पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष -शेख मोहम्मद बिन दूएज अल 
खलीफा। बहरीन राजा -हमद बिन ईसा अल खलीफा 
राजधानी -मनामा ,मुद्रा -बहरीन दीनार 

3 .गोवा के पूर्व मंत्री अच्युत उसगांवकर का निधन हो गया हैं। वे महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता थे। 

4 .झारखण्ड के रांची में '' दिव्यांगजनों के कौशल विकास पुनर्वास और रोजगार के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया गया हैं। 

5 .फ्रांसीसी एकीकृत कंटेंट ,मीडिया और संचार समूह विवेन्डी ने ''MY EARTH CONCERT FORKIDS '' के लिए ग्रेमी पुरुस्कार विजेता रिकी केज के साथ साझेदारी की हैं। रिकी केज एक भारतीय -अमेरिकी संगीतकार ,संगीत निर्माता और पर्यावरणविद हैं। 

6 .मारुती ने करूर वैश्य बैंक के साथ मिलकर शुरू की फ्लेक्सेबल फाइनेंसिंग स्कीम। 

7 .भारत द्वितीय विश्व युद्ध के 75 वें विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए अपनी तीनों सेनाओं के सैन्य दल को रूस के मास्को में भेजेगा। 

8 .AIIB ने भारत में कोविड -19 प्रतिक्रिया के लिए 750(5714 करोड़ रूपए ) मिलियन डॉलर के ऋण को दी मंजूरी।  .

 9 .केंद्र सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शुरू करेगी '' गरीब कल्याण रोजगार अभियान''.

10 .भारत सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल हो गया हैं। 

11 .HDFC ERGO ने ''PAY AS YOU FLY ''इंश्योरेंस लॉन्च करने के लिए UK स्थित टेक TROPOGO LIMITED के साथ साझेदारी की हैं।  

Thursday, 18 June 2020

18 JUNE 2020 CURRENT AFFAIRS



CURRENT AFFAIRS SESSION
1.प्रतिवर्ष 17 जून को वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजार्टीफिकेशन एंड ड्रॉट मनाया जाता हैं। इस बार का विषय :FOOD .FEED .FIBRE .-THE LINKS BETWEEN CONSUMPTION AND LAND .

2 .स्वतंत्रता सेनानी और वयोवृद्ध पत्रकार दिनू रणदिवे का निधन। 

3 .महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल राज मोहन वोहरा का निधन। 

4 .पश्चिम बंगाल सरकार ने COVID-19 महामारी के बीच राज्य में लौटे आईटी पेशेवरों के लिए नौकरी पोर्टल 'कर्मभूमि ' का शुभांरभ किया हैं। 

5 .मुखमल्दकली अबिलगाजिएव ने किर्गिस्तान के पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया हैं। राजधानी -बिश्केक ,मुद्रा -किर्गिस्तानी सोम 

6 .यूपी मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य बना हैं। 

7 .हैदराबाद स्थित डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी ने प्रिंस अल्बर्ट-2 ऑफ मोनाको फाउंडेशन अवार्ड जीता हैं। 

8 .खेल मंत्रालय अपने फ्लेगशिप कार्यक्रम ''खेलो इंडिया योजना ''के तहत खेलो इंडिया स्टेट सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (KISCE )की स्थापना करने जा रहा हैं। 

9 .SARC फंड एसोसिएट्स फर्म को पीएम केयर फंड का ऑडिटर चुना गया हैं। 

10 .अजरबैजान के ग्रेंडमास्टर शखरियार मामेदिरोव  वर्ल्ड ऑनलाइन इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप जीत ली हैं। 

11 .खादी एवं ग्रामोद्योग (KVIC ) द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले में नीरा एवं ताड़गुड़ का उत्पादन करने के लिए एक अनूठी परियोजना शुरू की गयी हैं।