Saturday, 4 July 2020

04 JULY 2020 CURRENT AFFAIRS SESSION



DAILY CURRENT AFFAIRS
1.हर साल 02 जुलाई को विश्व स्तर पर WORLD SPORTS JOURNALISTS DAY यानि विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS )की 70 वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए 1994 में की गयी हैं। 
HQ -लोजेन ,स्वीज़रलेंड,AIPS अध्यक्ष -गियान्नी मेरलो 

2 .भारतीय -अमेरिकी पुलित्जर पुरुस्कार विजेता लेखक एवं फिजिशियन सिद्धार्थ मुखर्जी और हावर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर राजचेट्टी को COVID -19 महामारी को रोकने के लिए उनके प्रयास के लिए ुब्को कार्नेगी कॉर्पोरेशन ऑफ नन्यूयार्क ने ''2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स '' की सूची में शामिल 38 अमेरिकी नागरिकों के साथ सम्मानित किया गया हैं। 

3 .विश्व बैंक ने भारत के MSMEs के लिए 750 मिलियन डॉलर के MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं। 

4 .भारत सरकार ने गैर -बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC )/हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC )के लिए 30000 करोड़ रुपये की एक विशेष नकदी प्रवाह योजना को मंजूरी दी हैं.

5 .भारत और बांग्लादेश द्वारा 50:50 सयुंक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। 

6 .IIT कानपुर ने एक घर-से -कक्षा टीचिंग सेटअप ''MOBILE MASTERJEE ''विकसित किया हैं। 

7 .फ्रांस के प्रधानमंत्री एडोरड फिलिप ने दिया इस्तीफ़ा। 

8 .मिजोरम के पूर्व विधानसभा स्पीकर राकमलोवा का निधन। 

9 .उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू द्वारा ''FUTURE OF HIGHER EDUCATION-NINE MEGA TRENDS ''नामक एक पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किया गया और इसको CA वी पट्टाभि राम द्वारा लिखा गया हैं। 

10 .दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन।  

No comments:

Post a Comment